SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 146
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ -योग के साधन : आचार ११५ भी नहीं हो पाता । इस महाव्रत को भी पाँच भावनाएँ हैं, जो पाँच इंद्रियों के विषयों से सम्बन्धित हैं- (१) श्रोतेन्द्रिय में अनासक्ति -- साधु प्रिय अप्रिय, कोमल-कठोर शब्दों के प्रति राग-द्वेष नहीं रखे । - (२) चक्षरिन्द्रियों में अनासक्ति -- साधु को प्रिय अप्रिय रूपों के अव-लोकन के प्रति उदासीन रहना चाहिए । (३) प्राणेन्द्रिय में अनासक्ति -- साधु सुगन्ध अथवा दुर्गन्ध के प्रति उदासीन रहे । (४) रसनेन्द्रिय में अनासक्ति -- साधु को प्रिय अथवा अप्रिय वस्तु के स्वाद में, रस में आसक्ति नहीं रखनी चाहिए । (५) स्पर्शेन्द्रिय में अनासक्ति -- प्रिय स्पर्श में राग और अप्रिय में द्वेष उत्पन्न होता है और ऐसा रागद्वेष रखने से शान्ति भङ्ग होती है । अतः साधु को हर प्रकार के स्पर्श के प्रति उदासीन रहना चाहिए । अपरिग्रह महाव्रत के धारी साधु या योगी को संसार के प्रति सारी आसक्ति का त्याग कर देने का विधान है । अपरिग्रही साधु हो सही अर्थ में योगी होता है । गुप्तियाँ एवं समितियाँ (अष्ट प्रवचनमाता ) मानसिक एकाग्रता एवं विशुद्धि के लिए अशुभ प्रवृत्तियों का शमन और शुभ प्रवृत्तियों का आचरण आवश्यक है । मन की विशुद्धता एवं एकाग्रता श्रमण के महाव्रतों की रक्षा एवं पोषण करती है और आत्मिक विकास अर्थात् योग द्वारा मोक्ष की स्थिति तक पहुँचाने में सहायक है । इसके लिए गुप्तियों और समितियों का विधान है, क्योंकि गुप्तियाँ मन, वचन एवं काय की अशुभ प्रवृत्तियों को रोकती हैं, और समितियाँ चारित्र की प्रवृत्ति के लिए हैं । वस्तुतः गुप्ति एवं समिति से एकाग्रता प्राप्त होतो है तथा शुभ प्रवृत्तियों की ओर उन्मुख होने का अभ्यास प्रबल बनता है । इन दोनों का संयुक्त नाम अष्ट प्रवचनमाता है । " ין १. एयाओ पंच समिईओ, चरणस्स य पवत्तणे । गुत्ती नियत्तणे वृत्ता असुभत्येसु सव्वसो ॥ - उत्तराध्ययन, २४।२६ → २. एताश्चारित्रगात्रस्य, जननात्परिपालनात् । संशोधनाच्च साधूनां मातरोऽष्टौ प्रकीत्तिताः ॥ Jain Education International 1 FOO - योगशास्त्र, ११४५; उत्तराध्ययन, २४|१ For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.002123
Book TitleJain Yog ka Aalochanatmak Adhyayana
Original Sutra AuthorN/A
AuthorArhatdas Bandoba Dighe
PublisherParshwanath Shodhpith Varanasi
Publication Year1981
Total Pages304
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari, Philosophy, & Principle
File Size13 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy