SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 579
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ जैन साहित्य का बृहद् इतिहास आदि । अभयदेवसूरिकृत जयतिहुअणस्तोत्र' अपभ्रंश भाषा में है और इसमें स्तंभनक पार्श्वनाथ की स्तुति है । यह भी प्रभावक स्तोत्रों में से एक है । दिगम्बर सम्प्रदाय में प्रचलित प्राकृत का निर्वाण काण्डस्तोत्र' भी प्रिय स्तोत्रों में से एक है । ५६६ संस्कृत भाषा में तो जैन स्तोत्र बहुमुखी धारा में प्रवाहित हुए हैं। अनेक स्तोत्र विविध छन्दों और अलंकारों में रचे गये हैं । कई श्लेषमय भाषा में तो कई पादपूर्ति के रूप में और कितने ही दार्शनिक एवं तार्किक शैली में भी लिखे गये हैं । तार्किक शैली में लिखे गये आचार्य समन्तभद्रकृत स्वयम्भूस्तोत्र' देवागमस्तोत्र, युक्त्यनुशासन और जिनशतकालंकार', आचार्य सिद्धसेन की कुछ द्वात्रिंशिकाएं " तथा आचार्य हेमचन्द्रकृत अयोगव्यवच्छेदद्वात्रिंशिका और अन्य योगव्यवच्छेदद्वात्रिंशिका विशेष रूप से उल्लेखनीय हैं। इन पर कई टीकाएं भी लिखी गई हैं जो कि जैनन्याय के ग्रन्थों का काम देतो हैं । आलंकारिक शैली में लिखे गये स्तोत्रों में महाकवि श्रीपाल ( प्रज्ञाचक्षु ) की सर्वबिनपतिस्तुति ( २९ पर्यो में ), हेमचन्द्र के प्रधान शिष्य रामचन्द्रसूरिकृत अनेक द्वात्रिंशिकाएं और स्तोत्र," जयतिलकसूरिकृत चतुर्हारावलीचित्रस्तव " १. जिनरत्नकोश, पृ० १३३, यहाँ इसकी ६ टीकाओं का उल्लेख है । २. वही, पृ० २१४. ३६. वीर सेवा मन्दिर, दिल्ली, १९५०-१९५१. ०. जिनरत्नकोश, पृ० १८३, ३४३, ३६९; जैनधर्म प्रसारक सभा, भावनगर से प्रकाशित. ८. वही, पृ० १५. ९. वही, पृ० ११. १०. इन स्तोत्रों के परिचय के लिए देखें - नाव्यदर्पण : ए क्रिटिकल स्टडी, पृ० २३५-२३७. १०. स्तोत्ररत्नाकर, द्वि० भाग, वि० सं० १९७०; अनेकान्त, प्रथम वर्ष, किरण ८-१०, पृ० ५२०.५१८. Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.002099
Book TitleJain Sahitya Ka Bruhad Itihas Part 6
Original Sutra AuthorN/A
AuthorGulabchandra Chaudhary
PublisherParshwanath Shodhpith Varanasi
Publication Year1998
Total Pages722
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari, History, Literature, Kavya, & Story
File Size11 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy