________________
प्रज्ञापना
आर्य दो प्रकार के होते हैं--ऋद्धिप्राप्त और अनृद्धिप्राप्त । ऋद्धिप्राप्त— अरहंत, चक्रवर्ती, वलदेव', वासुदेव, चारण और विद्याधर । अनृद्धिप्राप्त नौ प्रकार के होते हैं--क्षेत्रार्य, जात्यार्य, कुलार्य, कर्मार्य, शिल्पार्य, भाषार्य, ज्ञानार्य, दर्शनार्य और चारित्रार्य ।
क्षेत्रार्य साढ़े पच्चीस (२५३) देश के माने गये हैं
राजधानी
राजगृह
चम्पा
ताम्रलिप्ति
कांचनपुर
वाराणसी
साकेत
जनपद
१ मगध
२ अंग
३ बंग
४ कलिंग
५ काशी
६ कोशल
७ कुरु
८ कुशावर्त
९ पांचाल
१० जांगल
११ सौराष्ट्र
१२ विदेह
१३ वत्स
१४ शांडिल्य
१५. मलय
१६ मत्स्य
१७ वरणा
गजपुर
शौरिपुर
कांपिल्यपुर
अहिच्छत्रा
द्वारवती
मिथिला
कौशांबी
Jain Education International
नंदिपुर
भद्रिलपुर
वैराट
अच्छा
९१
१. अरहंत, चक्रवर्ती और बलदेव के विषय में कहा गया है कि ये तुच्छ, कुलों में जन्म धारण नहीं करते; हरिवंश भादि विशुद्ध कुलों में
दरिद्र, कृपण, भिक्षुक और ब्राह्मण उग्र, भोग, राजन्य, इक्ष्वाकु, क्षत्रिय, ही उत्पन्न होते हैं— कल्पसूत्र, २५.
२. इन स्थानों की पहचान के लिये देखिए -- जगदीशचन्द्र जैन, लाइफ इन ऐंशियेष्ट इण्डिया, पृ० २५० आदि तथा भारत के प्राचीन जैन तीर्थं ।
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org