SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 105
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ९४ अंत अंत हिन्दी जैन साहित्य का बृहद् इतिहास मुगति नगर ना दायका अ पांच पद आराध । नमुं वीर सासनधणी, गणधर गौतम स्वामी, मांथे हाथ देई करी, सार्या धणानां काम | रायप्रसेणी सूत्र में रे, ओ कहो अधिकार, भणे गुणे श्रवणे सुणे रे, पामे भवमल पारो रे। सूत्र विरूद्ध जे मे कहो रे, अधिको ओछो कोय; रिषि जेमलं कहि जिसो रे, मिछामि दुकड मोयो रे । दीवाली संञ्झाय का आदि भजन करो भगवान नो, गणधर गोतम स्वामी तरण तारण जग प्रगटा, लयो नित पूनिम नाम । दीवाली दिन आवीयो । चन्द्रगुप्त सोल सुपना संञ्झाय (३५ कड़ी) का आदि पडलीपुर नामै नगर, चंद्रगुप्त तिहां राय; सोले सुपणां देखिया, पाखी पोसा मांह। "विवहार सूत्रनी चूलका, कह्यो भद्रबाहु स्वामी रे; तिण अणसारै जांण जो, ऋष जेमल जी जोड़ो रे। चंद्रगुप्त राजा सुणो।" इसके अलावा कमलावती संञ्झाय और स्थूलभद्र संञ्झाय नामक दो रचनाओं के भी आप रचयिता थे। १४६ जैनचंद - खरतरगच्छीय कवि थे। आपने नंदीश्वर द्वीप पूजा की रचना की है। इसका विवरण और उद्धरण नहीं उपलब्ध हुआ । १४५ जोगीदास आपकी एक पुस्तक ‘अष्टमी कथा' की प्रति दिगंबर जैन पंचायती मंदिर दिल्ली के भण्डार में मिली है, इससे कवि का संबंध दिगम्बर संप्रदाय से मालूम पड़ता हैं । कवि ने अपने संबंध में कुछ जानकारी इन पंक्तियों में दी है सब साहन प्रति गटमल साह, ता तन सागर कियो भवलाह । पोहकरदास पुत्र ता तरनो, नंदो जब लग ससि सूर गनो । Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.002093
Book TitleHindi Jain Sahitya ka Bruhad Itihas Part 4
Original Sutra AuthorN/A
AuthorShitikanth Mishr
PublisherParshwanath Shodhpith Varanasi
Publication Year1999
Total Pages326
LanguageHindi, MaruGurjar
ClassificationBook_Devnagari, History, & Literature
File Size11 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy