SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 527
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ५१० गुरु परंपरा- गुर्जर हिन्दी जैन साहित्य का बृहद् इतिहास वेगड़ विरुद बखान गछ खरतर गच्छ नी साख, श्री जिनचंद स्वसूरीश्वरी, परमचंद गुरु भाख । धर्मचंद नित ध्याइये, ग्यानसुखड़ी ग्रंथ, तसु प्रसाद कज्यं लहुं, मुक्त महिल को पंथ । ' सत्यसागर - ये तपागच्छीय विनीतसागर के प्रशिष्य और रत्नसागर के शिष्य थे । इनकी रचना 'वछराज रास' सं० १७९९ में सूरत के चौमासे में पूर्ण हुई थी । यह कृति शांतिनाथ चरित्र पर आधारित है । इसमें वछराज की कथा दी गई है शांतिनाथ चरित्र थी, रच्यो ओ रास रसाल, वछराज नरपति तणो, अनुपम गुणगणमाल । इसमें हीरविजय सूरि और सम्राट् अकबर के भेंट की चर्चा हैअकबर साह असुर प्रतिबोधी, जैन निसान बजाया । तत्पश्चात् विजयसेन, विजयदेव, विजयप्रभ, विजयरतन, विजयक्षमा, विजयदया, लक्ष्मीसागर, विद्यासागर, आणंदविमल, सहजविनय, प्रीतिज्ञान, विनीतसागर और रत्नसागर तथा उनके गुरुभाई धीर भोज सुरज और जयंत का ससम्मान स्मरण किया गया है । रचनाकाल से संबंधित पंक्तियां आगे उद्धृत कर रहा हूँ संवत सतर से निन्नाणुजी, सूरति सहर चोमासु जी, श्री पूज्य जी प्रभु आप विराज्या तेहों ने रहीया पासे जी । इसे कवि ने श्रावक लाघो जी के आग्रह पर लिखा था साह लाघोजी विनय विवेक, सगली बात सनूरो जी, तेह तणां आग्रह थी कीधो, वच्छराज नृप रास जी । इसकी अन्तिम पंक्तियाँ निम्नांकित हैं सुगुरु रत्नसागर सुपसाये, रास रच्यो सुविशाल जी, सत्यसागर कहे सकल संघ ने, थाज्यो मंगलमाल जी । १. मोहनलाल दलीचंद देसाई - जैन गुर्जर कवियो, भाग ३, पृ० १६३८-३९ (प्र०सं० ) और भाग ५, पृ० ३६६ ( प्र०सं० ) । २. वही, भाग २, पृ० ५८८- ५८९; भाग ३, पृ० १४७१ (प्र०सं० ) और भाग ५, पृ० ३६९-३७० (न०सं० ) । For Private & Personal Use Only Jain Education International www.jainelibrary.org
SR No.002092
Book TitleHindi Jain Sahitya ka Bruhad Itihas Part 3
Original Sutra AuthorN/A
AuthorShitikanth Mishr
PublisherParshwanath Shodhpith Varanasi
Publication Year1997
Total Pages618
LanguageHindi, MaruGurjar
ClassificationBook_Devnagari, History, & Literature
File Size23 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy