SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 112
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ कुशलसागर अथवा केशवदास ९५ नहीं हो सका । यह रचनाओं का परीक्षण करने के पश्चात् ही कुछ कहा जा सकता है । ' कुशलसागर प्रथवा केशवदास - ये खरतरगच्छीय जिन भद्रसूरि शाखा के लावण्यरत्न के शिष्य थे । इनका जन्म नाम केशवदास था, इस नाम से भी इनकी रचनाएँ मिलती हैं । इन्होंने सं १७३६ में केशव बावनी; सं० १७४५ में वीरभाण उदयभाण रास (६५ ढाल नवानगर ) की रचना की। श्री मोहनलाल दलीचन्द देसाई ने भी कुशलसागर (केशव) को खरतरगच्छीय जिनभद्र शाखा के साधुकीर्ति > महिमसुंदर>नयमेरु > लावण्यरत्न का शिष्य बताया है । केशवदास बावनी या मातृका बावनी (सं० १७३६ श्रावण शुक्ल ५ मंगलवार) आदि-ओङ्कार सदा सुख देउ तही नित सेउत वंछितइच्छित पावै । बाउन अक्षर मांहि शिरोमणि योगीसर ही इस ध्यावै । ध्यान में ग्यान में वेद पुराण में कीरति जाकी सबै मनभावै । केशवदास कुं दीजिइं दोलत भाव सौं साहिब के गुण भावे । अंत -- बाउन अक्षर जोर करी भया, गाउ पन्यास ही मन भावें । सतर सो छत्रीस को साउन सुदि पांच भृगुवार कहावे । सुख सोभागनी को तितको हुवे बाउन अक्षर जो गुन गावे । लावनरत्न गुरु सुपसाउलो केशवदास सदा सुख पावे । इस प्रकार केशवदास कुशलसागर ) ने अपनी रचना में लावण्यरत्न को अपना गुरु बताया है । वीरभाण उदयभाण रास (सं० १७४५ विजयदसमी सोमवार, नवानगर ) आदि सद्गुरु जी सानिध करो, श्री जिनकुशल सूरींद | परना पूरण तुं प्रभु, परतिख सुरतरु कंद | १. मोहनलाल दलीचन्द देसाई- जैन गुर्जर कविओ भाग ५ पृ० १९४ ( न० सं० ) । २. अगरचन्द नाहटा - - परंपरा पृ० १०६ । ३. मोहनलाल दलीचन्द देसाई -- जैन गुर्जर कविओ, भाग २ १० ३५४ ( प्र०सं० ) और भाग ५ पृ० २१ ( न० सं० ) । Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.002092
Book TitleHindi Jain Sahitya ka Bruhad Itihas Part 3
Original Sutra AuthorN/A
AuthorShitikanth Mishr
PublisherParshwanath Shodhpith Varanasi
Publication Year1997
Total Pages618
LanguageHindi, MaruGurjar
ClassificationBook_Devnagari, History, & Literature
File Size23 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy