________________ लेखक परिचय डॉ. शिवप्रसाद का जन्म सन् 1957 में वाराणसी में हुआ। आपकी शिक्षा भी वाराणसी में हुई। आपने 1977 ई० में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के प्राचीन भारतीय इतिहास, संस्कृति और पुरातत्त्व विभाग से प्रथम श्रेणी में एम० ए० और 1983 ई. में पी-एच० डी० की उपाधि प्राप्त की। आप अपने शोधकार्य के समय से ही पार्श्वनाथ विद्याश्रम शोध संस्थान से जुड़े रहे तथा संस्थान में सह-शोधाधिकारी के रूप में कार्य किया। सम्प्रति आप विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के रिसर्च एसोसिएट के रूप में प्राचीन भारतीय इतिहास, संस्कृति और पुरातत्त्व विभाग में "श्वेताम्बर श्रमणों के गच्छों के इतिहास" पर शोधकार्य में संलग्न हैं। आपके कई शोध-पत्र विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में छप चुके हैं।