SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 109
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ तीर्थों का विभाजन ५-दशपुर ६-ढीपुरी ७-विदिशा इनमें से ओंकारेश्वर, चन्देरी, दशपुर और विदिशा का चतुरशीतिमहातीर्थनामसंग्रहकल्प के अन्तर्गत उल्लेख है तथा शेष तीर्थों का स्वतन्त्र रूप से वर्णन है । ४-पश्चिम भारत इस विभाग के अन्तर्गत राजस्थान और गुजरात के तीर्थों को सम्मिलित किया गया है जो इस प्रकार हैंअ - राजस्थान १–अर्बुदगिरि २-उपकेशपुर (ओसिया) ३-करहेटक (करेड़ा) ४-नन्दिवर्धन (नान्दिया) ५-नागहृद (नागदा) ६-नाणा (नाना) ७-पल्ली (पाली) ८-फलवधिका (फलौधी) ९-मुण्डस्थल (मुगथला) १०-शुद्धदन्ती (सोजत) ११–सत्यपुर (सांचौर) उपरोक्त तीर्थों में से अर्बुदगिरि, फलवधिका, शुद्धदन्ती और सत्यपुर का ही स्वतंत्र रूप से वर्णन है, शेष तीर्थों का चतुरशीतिमहातीर्थनामसंग्रहकल्प के अन्तर्गत उल्लेख है। ब-गुजरात-सौराष्ट्र १-अजाहरा (अजारी) २-अम्बुरिणीग्राम (आमरण) ३-अणहिल्लपुर Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.002075
Book TitleJain Tirthon ka Aetihasik Adhyayana
Original Sutra AuthorN/A
AuthorShivprasad
PublisherParshwanath Shodhpith Varanasi
Publication Year1991
Total Pages390
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari, Tirth, & History
File Size14 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy