________________
श्रमण भगवान महावीर के ४२वें पट्टधर प्राचार्य
श्री शंकर सेन
जन्म
वीर नि. सं. १२३६ दीक्षा
वीर नि. सं. १२८४ प्राचार्य पद
वीर नि. सं. १३२४ स्वर्गारोहण
वीर नि. सं. १३५४ गृहवास पर्याय
४५ वर्ष सामान्य साधु पर्याय
४० वर्ष आचार्य पर्याय
३० वर्ष पूर्ण साधु पर्याय
७० वर्ष पूर्ण प्रायु
११५ वर्ष प्रभु महावीर के ४१वें (इकत्तालीसवें) पट्टधर प्राचार्य श्री देवसेन स्वामी के वीर नि सं १३२४ में दिवंगत होने पर ज्ञान वृद्ध वयोवृद्ध मुनि श्री शंकर सेन को चतुर्विध संघ ने शासनपति श्रमण भगवान् महावीर के ४२वें पट्टधर प्राचार्य पद पर प्रतिष्ठित किया। इन दीर्घायुष्क मुनीश्वर ने अपनी ७० वर्ष की व्रतपर्याय में ३० वर्ष तक प्राचार्य पद के गुरुतर भार का निष्ठा एवं कुशलता पूर्वक निर्वहन करते हुए जिनशासन की महती सेवा की।
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org