SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 342
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ स्वार्थिक प्रत्यय प्रत्यय प्रयोग चंदओ गगणयम्मि पगासइ । असोय पल्ल विल्लं पासिऊण संदेहो जाओ । कि तुज्झ मुहुल्लम्मि पूगीफलं अस्थि ? मज्झ हत्थे सव्वा सत्ती अत्थि । अहं एक्कल्लो न मि, संपुण्णसंघो मए सद्धि अस्थि । तुज्झ अवरिल्लो ववहारो सोहणी नत्थ | तुमं भमयाइ झाणं करेहि । सा सणिअं-सणिअं कहं चलइ ? मणियं फलरसं बालस्स वि देहि । मीसालिअं ओसहं न फलइ । अंधल्लो अत्थ कह आगओ ? । प्राकृत में अनुवाद करो सांप क्या खाता है ? बिच्छु क्यों पैदा होते हैं ? गिरगिट अपने रूपों को क्यों बदलता है ? आठ मंगलों में युगल मछली भी एक मंगल है । गिलहरी वक्ष पर चढती है । छछंदर कहां रहते हैं ? छिपकली रात में ही क्यों घूमती है ? अजगर सांप की तरह जीवों को डसता नहीं है, निगलता है । नेवले की शक्ति सांप से अधिक होती है । गोह का जहर बहुत प्रबल होता है । धातु का प्रयोग करो बच्चों में धर्म के संस्कार (सक्कालो ) बोने चाहिए। वह विवाद को मिटाने के लिए प्रयत्न करता है । वह परस्त्री को माता के समान मानता है । क्या देश की सीमा पर सैनिक वसते हैं ? वह केवल ज्ञान का भार ढोता है । तुम्हारा व्यवहार मेरे मन को पीडा करता है । वीणा कौन बजाएगा ? न्याय का ग्रंथ हमें कौन पढाएगा ? वह अपने विचारों का अच्छी तरह प्रतिपादन करता है | प्रत्यय प्रयोग करो गगन में चंद्रमा कब उदय हुआ ? पहले पत्र पर लिखते थे। हाथ और मुंह को पानी से धो लो । उसे नया जीवन मिला है । वह अकेला ही साधना करता है । ऊपर का मकान खाली है। भौंह पर किस रंग का ध्यान करना चाहिए ? धीरे-धीरे उसने घर पर अधिकार कर लिया। थोडा खाना स्वास्थ्य के लिए अच्छा है । मिश्रित और पीसी हुई दवा में वस्तु का ज्ञान हरेक को नहीं होता । उसका दीर्घजीवन कुछ लोगों के लिए हितकर रहा । मृदुता दूसरे के मन को जीतती है। बिजली आकाश में चमकती है । पीला पत्ता अपने जीवन की कहानी कहता है । अंधा मनुष्य आवाज से पहचान करता है । ३२५ प्रश्न १. 'स्वार्थेश्च वा' इस नियम के अनुसार स्वार्थ में कितने प्रत्यय होते हैं । प्रत्येक के दो-दो उदाहरण दो । Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.002024
Book TitlePrakrit Vakyarachna Bodh
Original Sutra AuthorN/A
AuthorMahapragna Acharya
PublisherJain Vishva Bharati
Publication Year1991
Total Pages622
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari, Grammar, & Literature
File Size20 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy