SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 257
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ६५ शब्दरूप (१०) शब्द संग्रह (स्फुट) पानी की तरंग-उल्लोलो भक्ति-भत्ती आग्रह–अभिणिवेसो लावण्य---लावण्णं कपट-कइअवं अग्नि-हव्ववाहो कठोर--क कसो सैन्यरचना--हं मनोरथ--मणोरहो ईर्ष्या-इस्सा धातु संग्रह भाव-चिंतन करना भुक्क-भूकना भिंद-भेदना, तोडना मंत-मंत्रणा करना भिक्ख---भीख मांगना मक्ख-चुपडना, (घी, तेल भिड---भिडना, मुठभेड करना आदि से) भुंज-भोजन करना मज्ज---स्नान करना मद्द-मालिश करना संख्या शब्द एक शब्द को छोडकर सभी संख्यावाची शब्द प्राकृत में तीनों लिंगों में एक समान चलते हैं। नियम ५६६ (दुवे दोणि वेणि च जस्-शसा ३।१२०) जस् तथा शस् सहित द्वि शब्द को दुवे, दोण्णि, वेण्णि, तथा दो ये चार आदेश होते हैं। दुवे, दोण्णि, वेण्णि, दो ठिआ पेच्छ वा । नियम ५६७ (वर्दो वे ३११६) तृतीया आदि विभक्तियों में द्वि शब्द को दो और वे ये दो आदेश होते हैं । दोहि, वेहि । दोण्हं, वेण्हं । दोसु, वेसु । नियम ५६८ (स्तिण्णिः ३।१२१) जस् तथा शस् सहित त्रि शब्द को तिण्णि आदेश होता है । तिण्णि । नियम ५६६ (स्ती तृतीयादौ ३३११८) तृतीया आदि विभक्तियों में त्रि शब्द को ती आदेश होता है । तीहिं । नियम ५७० (चतुर श्चत्तारो चउरो चत्तारि ३।१२२) जस् तथा शस् के सहित चतुर् शब्द को चत्तारो, चउरो और चत्तारि आदेश होते हैं । चत्तारो, चउरो, चत्तारि चिट्ठति पेच्छ वा नियम ५७१ (चतुरो वा ३३१७) उकारान्त चउ शब्द को भिस, Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.002024
Book TitlePrakrit Vakyarachna Bodh
Original Sutra AuthorN/A
AuthorMahapragna Acharya
PublisherJain Vishva Bharati
Publication Year1991
Total Pages622
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari, Grammar, & Literature
File Size20 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy