SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 86
Loading...
Download File
Download File
Translation AI Generated
Disclaimer: This translation does not guarantee complete accuracy, please confirm with the original page text.
## 72 The curd was made into a lump (पिंडनियुक्ति) and the butter was converted into ghee. If the housewife does not use that ghee for the family, then that established ghee may be afflicted with the establishment fault (स्थापना दोष) up to the "देशोनपूर्वकोटि". In the Jītakalpabhāṣya, this is considered a permanent fault (चिरस्थापित दोष). Explaining the establishment fault in another way, the नियुक्तिकार says that someone comes with alms in hand to give to a monk from three houses situated in the same row. At that time, one monk accepts the alms properly (सम्यक् उपयोगपूर्वक), and the other monk stands between the two houses and uses the alms for things like अनेषणीयता. In this way, after three houses, that food becomes afflicted with the establishment fault (स्थापना दोष). In the Jītakalpabhāṣya, this is included under the category of "त्वरिक स्थापना दोष". In the पिण्डविशुद्धिप्रकरण, this is explained under the category of "अभ्याहत दोष". **6. प्राभृतिका दोष** To give a desired object as a gift to one's beloved or revered person with respect is called प्राभृत. Giving such food as a gift to a monk is called प्राभृतिका दोष. In the Bṛhatkalpabhāṣya, प्राभृतिका and प्रहेणक are considered synonymous. This is of two types: 1. सूक्ष्म प्राभृतिका 2. बादर प्राभृतिका. These also have two sub-types each: 1. अवष्वष्कण (उत्सर्पण) and 2. उत्ष्वष्कण (अवसर्पण). **बादर अवष्वष्कण प्राभृतिका:** Getting married before the determined time when the monk's arrival is known, so that alms can be given to the monk, is the बादर अवष्वष्कण or बादर अवसर्पण प्राभृतिका दोष. **सूक्ष्म अवष्वष्कण प्राभृतिका:** The mother told the child, "I am busy spinning cotton etc. right now, so I will give you food later." In the meantime, the monk arrived, so feeding the child first along with the monk is the सूक्ष्म अवष्वष्कण or सूक्ष्म अवसर्पण प्राभृतिका. 1. The monk's excellent character-time is eight years less than the पूर्वकोटि. 3. जीभा 1223. As much as it is. The commentator clarifies that 4. पिनि 130, मवृ प. 91. If a child becomes a monk at the age of eight, his 5. जीभा 1221, 1222. Lifespan is according to the पूर्वकोटि. If he 6. पिंप्र 47. Requested ghee from a housewife whose age is पूर्वकोटि. At that time 7. मवृ प. 35; कस्मैचिदिष्टाय पूज्याय वा बहुमानपुरस्सर For some reason, she could not give it, later she established that ghee. 8. बृभा 3656; पाहुडिय पहेणगं च एगटुं. And kept that ghee until the monk passed away, then that established ghee 9. पिंप्र 40; परओ करणमुस्सक्कणं. May be देशोनपूर्वकोटि. After passing away, that 10. पिंप्र 40; ओसक्कणमारओ करणं. Ghee becomes free from the establishment fault (स्थापना दोष) (म प. 91). 11. पिनि 134. 2. पिनि 128/2, 3. 12. पिभा 26, 27.
Page Text
________________ ७२ पिंडनियुक्ति तक्र बना दिया और मक्खन को घी रूप में परिवर्तित कर दिया। यदि गृहिणी उस घी को कुटुम्ब के लिए होगा, ऐसा करके नहीं अपनाती है तो वह स्थापित घी देशोनपूर्वकोटि' तक स्थापना दोष से युक्त रह सकता है। जीतकल्पभाष्य में इसे चिरस्थापित दोष माना है। स्थापना दोष को प्रकारान्तर से व्याख्यायित करते हुए नियुक्तिकार कहते हैं कि एक ही पंक्ति में स्थित तीन घरों से कोई साधु को देने के लिए हाथ में भिक्षा लेकर आता है, उस समय एक साधु भिक्षा को सम्यक् उपयोगपूर्वक ग्रहण करता है तथा दूसरा साधु दो घरों के बीच में खड़े होकर भिक्षा की अनेषणीयता आदि का उपयोग करता है। इस प्रकार तीन घर के बाद वह आहार स्थापना दोष युक्त होता है। जीतकल्पभाष्य में इसे इत्वरिक स्थापना दोष के अन्तर्गत रखा है। पिण्डविशुद्धिप्रकरण में इसको अभ्याहत दोष के अन्तर्गत व्याख्यायित किया है। ६. प्राभृतिका दोष अपने इष्ट अथवा पूज्य को बहुमानपूर्वक उपहारस्वरूप अभीष्ट वस्तु देना प्राभृत है। साधु को ऐसे आहार का दान देना प्राभृतिका दोष है। बृहत्कल्प भाष्य में प्राभृतिका और प्रहेणक को एकार्थक माना है। यह दो प्रकार का है-सूक्ष्म प्राभृतिका २. बादर प्राभृतिका। इनके भी दो-दो भेद हैं-अवष्वष्कण (उत्सर्पण) तथा उत्ष्वष्कण (अवसर्पण)। बादर अवष्वष्कण प्राभृतिका-साधु का आगमन ज्ञात होने पर निर्धारित समय से पूर्व विवाह करना, जिससे साधु को भिक्षा दी जा सके, यह बादर अवष्वष्कण या बादर अवसर्पण प्राभृतिका दोष है।१२।। सूक्ष्म अवष्वष्कण प्राभृतिका-मां ने बालक को कहा कि अभी मैं रुई आदि कातने में व्यस्त हूं अत: बाद में भोजन दूंगी। इसी बीच साधु का आगमन होने से उनके साथ बालक को भी पहले भोजन देना सूक्ष्म अवष्वष्कण या सूक्ष्म अवसर्पण प्राभृतिका है।१२ १. साधु का उत्कृष्ट चारित्र-काल आठ वर्ष कम पूर्व-कोटि ३. जीभा १२२३ । जितना होता है। टीकाकार स्पष्ट करते हुए कहते हैं कि ४. पिनि १३०, मवृ प. ९१ । यदि कोई बालक आठ वर्ष की आयु में साधु बना, उसका ५. जीभा १२२१, १२२२ । आयुष्य यदि पूर्वकोटि प्रमाण है। उसने यदि पूर्वकोटि ६. पिंप्र ४७ । आयु वाली गृहिणी से घी की याचना की। उस समय ७. मवृ प. ३५ ; कस्मैचिदिष्टाय पूज्याय वा बहुमानपुरस्सरीकिसी कारण से वह नहीं दे सकी, बाद में उसने वह घी कारेण यदभीष्टं वस्तु दीयते तत्प्राभृतमुच्यते। मुनि के लिए स्थापित कर दिया तथा उस घी को तब तक ८. बृभा ३६५६ ; पाहुडिय पहेणगं च एगटुं। रखा, जब तक मुनि दिवंगत न हों तो उस स्थापित घी का ९. पिंप्र ४० ; परओ करणमुस्सक्कणं। काल देशोनपूर्वकोटि हो सकता है। दिवंगत होने पर वह १०. पिंप्र४०; ओसक्कणमारओ करणं। घी स्थापना दोष से मुक्त हो जाता है (म प. ९१)। ११. पिनि १३४। २. पिनि १२८/२, ३। १२. पिभा २६, २७। Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org |
SR No.001945
Book TitleAgam 41 Mool 02 Pind Niryukti Sutra
Original Sutra AuthorN/A
AuthorDulahrajmuni
PublisherJain Vishva Bharati
Publication Year2008
Total Pages492
LanguagePrakrit, Sanskrit, Hindi
ClassificationBook_Devnagari, Agam, Canon, Ethics, & agam_pindniryukti
File Size9 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy