SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 76
Loading...
Download File
Download File
Translation AI Generated
Disclaimer: This translation does not guarantee complete accuracy, please confirm with the original page text.
## 62. Avoiding *Aadhākarma* The facts described in the seventh gate, named *Yathāpṛcchā*, in the *Piṇḍaviśuddhiprakaraṇa* are explained under the heading of *Piṇḍaniryukti* in the context of *vidhi* and *avidhi* avoidance. This topic is discussed separately in *Piṇḍaniryukti* after the explanation of the nine gates. Knowing the faults caused by *ādhākarma*, a *sādhu* avoids it in two ways: 1. *Vidhi-parihāra* 2. *Avidhi-parihāra*. A *sādhu* who avoids *ādhākarma* through *avidhi* cannot properly follow the path of *sādhu* and cannot gain the benefits of knowledge, etc. In *avidhi-parihāra*, the author mentions the story of a *bhikṣu*. When the *bhikṣu* asked, the householder replied that this *śālyodana* came from *Gobaragrāma* in Magadha. To find out more, he started going to *Gobaragrāma*. Since he feared that the path might be constructed by *ādhākarmis*, he left the main path and started going through a difficult path full of thorns, snakes, etc. He also avoided the shade of trees, considering it to be *ādhākarmic*. He fainted on the way and started accumulating *saṃkleśa*. In *vidhi-parihāra*, a *sādhu* pays attention to four things: *dravya*, *kula*, *deśa*, and *bhāva*. Explaining these, the author says that if an unlikely *dravya* is available in a particular *deśa*, if abundant food is available in a small family, and if the donation is given with excessive respect, then there might be a possibility of *ādhākarma*. If an item is commonly used by people in a particular place and is available in abundance, then there is no need for inquiry. For example, *maṇḍaka* (a type of bread) is abundant in the *Mālavā* region, so there is no fear of *ādhākarma* regarding that *dravya*. However, even there, if the family is small and the *dravya* is abundant, then there might be a suspicion of *ādhākarma*. If a donor is giving the donation disrespectfully, then also there is usually no fear of *ādhākarma*, because a donor who provides *ādhākarma* food usually also shows respect. The author presents a psychological method to examine whether *ādhākarma* food has been prepared in a particular house or not. If, upon inquiry, the housewife says deceitfully that this food is prepared for the family members, not for you, and if other family members look at each other with suspicion or laugh shyly, then the *sādhu* should consider that food to be *ādhākarmic* and avoid it. If, upon inquiry, the donor 1. *Piṇi* 89/1-3, *Mavṛ* p. 72, 73. *Piṇḍaniryukta* 2. *Piṇi* 89/4-7, *Mavṛ* p. 73.
Page Text
________________ ६२ आधाकर्म का परिहार पिण्डविशुद्धिप्रकरण में यथापृच्छा नामक सातवें द्वार में वर्णित तथ्य पिण्डनिर्युक्ति में विधि और अविधि परिहार के अन्तर्गत व्याख्यायित हैं । पिण्डनिर्युक्ति में यह प्रसंग नौ द्वारों की व्याख्या के बाद अलग से वर्णित है। धाकर्म से होने वाले दोषों को जानकर साधु दो प्रकार से उसका परिहार करता है - १. विधि - परिहार २. अविधि - परिहार । जो साधु अविधि से आधाकर्म का परिहार करता है, वह न साधुत्व का सम्यक् पालन कर सकता है और न ही ज्ञान आदि का लाभ प्राप्त कर सकता है। अविधि - परिहार में ग्रंथकार ने एक भिक्षु की कथा का उल्लेख किया है। भिक्षु के द्वारा पूछने पर गृहस्वामी ने बताया कि यह शाल्योदन मगध के गोबरग्राम से आया है। वह उसकी जानकारी हेतु गोबरग्राम जाने लगा। मार्ग का निर्माण तो कहीं आधाकर्मी नहीं है, इस आशंका से वह मूल मार्ग को छोड़कर कांटे, सांप आदि से युक्त उन्मार्ग से जाने लगा तथा वृक्ष की छाया को भी आधाकर्मिक समझकर वृक्ष की छाया का भी परिहार करने लगा। वह रास्ते में ही मूर्च्छित होकर संक्लेश को प्राप्त करने लगा। विधि-परिहरण में साधु चार बातों पर ध्यान देता है- द्रव्य, कुल, देश और भाव । इनकी व्याख्या करते हुए ग्रंथकार कहते हैं कि विवक्षित देश में असंभाव्य द्रव्य की उपलब्धि, छोटे परिवार में प्रचुर खाद्य की प्राप्ति तथा अत्यधिक आदरपूर्वक दान हो तो वहां आधाकर्म की संभावना हो सकती है। जो वस्तु जहां सामान्य रूप से लोगों के द्वारा प्रचुर रूप में काम में ली जाती है, वह यदि प्रचुर मात्रा में उपलब्ध हो तो पृच्छा की आवश्यकता नहीं रहती, जैसे मालवा देश में मण्डक (एक प्रकार की रोटी) प्रचुर मात्रा में होता है, वहां उस द्रव्य के विषय में आधाकर्म की आशंका नहीं होती लेकिन वहां भी यदि परिवार छोटा हो और द्रव्य प्रचुर मात्रा में हो तो आधाकर्म की शंका हो सकती है। यदि कोई दाता अनादरपूर्वक दान दे रहा है, वहां भी प्रायः आधाकर्म की आशंका नहीं रहती क्योंकि जो दाता आधाकर्म आहार निष्पन्न करता है, वह प्रायः आदर भी प्रदर्शित करता है। अमुक घर में आधाकर्म भोजन निष्पन्न हुआ है अथवा नहीं, इसकी परीक्षा करने की विधि को ग्रंथकार ने मनोवैज्ञानिक ढंग से प्रस्तुत किया है। मुनि के द्वारा पूछने पर यदि गृहस्वामिनी मायापूर्वक कहती है कि यह खाद्य-पदार्थ घर के सदस्यों के लिए बनाया गया है, आपके लिए नहीं। यह सुनकर यदि घर के अन्य सदस्य एक दूसरे को टेढ़ी नजरों से देखते हैं अथवा सलज्ज एक दूसरे को देखकर मंद हास्य करते हैं, तब साधु को उस देय वस्तु को आधाकर्मिक समझकर परिहार कर देना चाहिए। यदि पूछने पर दानदात्री १. पिनि ८९ / १-३, मवृ प. ७२, ७३ । पिंडनिर्युक्त Jain Education International २. पिनि ८९/४-७, मवृ प. ७३ । For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.001945
Book TitleAgam 41 Mool 02 Pind Niryukti Sutra
Original Sutra AuthorN/A
AuthorDulahrajmuni
PublisherJain Vishva Bharati
Publication Year2008
Total Pages492
LanguagePrakrit, Sanskrit, Hindi
ClassificationBook_Devnagari, Agam, Canon, Ethics, & agam_pindniryukti
File Size9 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy