SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 320
Loading...
Download File
Download File
Translation AI Generated
Disclaimer: This translation does not guarantee complete accuracy, please confirm with the original page text.
## Pindaniryukti **117.** If food, etc., is taken from a vessel in which an *ahadkarma* meal has been taken, and the vessel is shaken to remove all particles of the *ahadkarma* food, but the vessel is not purified by the three purifications, then if another meal, etc., is taken from it, it is *sukshmaputi*. By washing the vessel with the three purifications, the *sukshmaputi* can be avoided. **148** **117/1.** (The disciple asks) - Perhaps even after abandoning the vessel in which the *ahadkarma* was taken and washing it, it does not become completely free from the elements of the *ahadkarma*, because the smell of the food remains. It is true that without substance, there are no qualities like smell, etc., so how can the purification of *sukshmaputi* be possible? **117/2.** (The Acharya says) - In the world, it is also seen that a substance is not considered contaminated by the touch of an impure smell coming from a distance. Even the elements of poison, when they go far away and undergo a change, cannot kill anyone. (Similarly, the *pudgalas* of the smell related to *ahadkarma* do not corrupt the character, nor does the fault caused by the touch of *ahadkarma* arise.) **117/3.** The food, etc., that comes into contact with the vessel, to the extent that it comes into contact with the *ahadkarma* vegetables, salt, etc., except for the elements of fuel like smoke, etc., is *puti*. It is *puti* for three applications. After the three purifications, the food cooked in that vessel becomes *kalpta*, i.e., the food cooked after three washes becomes *kalpta*. **117/4.** Except for the four elements of fuel, the remaining food, drink, etc., are capable of becoming *puti*. Their quantity starts from the amount of skin. Even if a single skin is touched by *ahadkarma*, the entire food becomes *puti*. **118.** On the day *ahadkarma* is performed in a house, the food on that day is *ahadkarma*. For the next three days, it is *puti*. It is not *kalpta* for a monk to eat there for those three days of *puti*. If the vessel of a *sadhu* is *puti*, then the food, etc., taken after the third purification becomes *kalpta*. **1.** The commentator Malayagiri, while explaining this verse, says that the smell that comes from the vessel is *sukshmaputi*. This is only for the purpose of informing, it is not possible to avoid it because the *pudgalas* of smell are present throughout the world. The atoms of smell are not capable of destroying character (Mavri p. 86, 87). **2.** While explaining that it is *puti* for three applications, the commentator Malayagiri says that *ahadkarma* food was cooked in one vessel. It was taken out into another vessel and cleaned with a finger, this is one application. Similarly, after cleaning it three times and cooking it, that food is called *puti*. The food cooked in the same vessel for the fourth time is not *puti*. Or, if pure food is cooked in the same vessel without the three purifications - three washes, then it is *puti* food. The food cooked in that vessel after three washes is pure (Mavri p. 87). **3.** Fuel (ember), smoke, smell, and vapor.
Page Text
________________ पिंडनिर्युक्ति ११७. जिस पात्र में आधाकर्म आहार आदि ग्रहण किया हुआ है, उस पात्र को झटक कर आधाकर्म आहार के सारे कण निकाल लिए किन्तु उस पात्र की कल्पत्रय से शुद्धि किए बिना यदि दूसरा अशन आदि उसमें लिया जाता है तो वह सूक्ष्मपूति है । उस पात्र को कल्पत्रय से धोने पर सूक्ष्मपूति का परिहार हो सकता है। १४८ ११७/१. (शिष्य पूछता है - ) कदाचित् जिस पात्र में आधाकर्म ग्रहण किया है, उसका परित्याग करके उसे धोने पर भी वह सर्वथा आधाकर्म के अवयवों से रहित नहीं होता क्योंकि अन्न की गंध तो आती ही रहती है। यह तथ्य है कि बिना द्रव्य के गंध आदि गुण नहीं होते अतः सूक्ष्मपूर्ति की शुद्धिपरिहार कैसे हो सकता है ? ११७/२. (आचार्य कहते हैं ) - लोक में भी यह देखा जाता है कि दूर से आती अशुचि गंध से विपरिणत – स्पृष्ट होने पर भी किसी द्रव्य को दूषित नहीं माना जाता । विष के अवयव भी दूर जाकर पर्यायान्तर में परिणत होने से किसी को मार नहीं सकते। (इसी प्रकार आधाकर्म संबंधी गंध के पुद्गलों से चारित्र विकृत नहीं होता और न ही आधाकर्म संस्पर्श जनित दोष लगता है ।) ११७/३. ईंधन के धूम आदि अवयवों से व्यतिरिक्त शेष आधाकर्मिक शाक, लवण आदि से स्थाली में जितना अशन आदि स्पृष्ट होता है, उतना ही पूति होता है। तीन लेपों तक पूर्ति होती है। कल्पत्रय के बाद उस पात्र में पकाया हुआ अन्न कल्पता है अर्थात् तीन बार प्रक्षालित करने पर पकाया हुआ आहार कल्पता है। ११७/४. ईंधन के चार अवयवों को छोड़कर शेष अशन, पान आदि पूति होने के योग्य होते हैं । उनका परिमाण त्वक् प्रमाण से आरंभ होता है । त्वक् मात्र भी यदि आधाकर्म से स्पृष्ट तो सारा अशन पूति हो जाता है। ११८. जिस घर में जिस दिन आधाकर्म किया जाता है, उस दिन वह आहार आधाकर्म है। शेष तीन दिन पूति होती है। पूर्ति के तीन दिनों मुनि को वहां आहार लेना नहीं कल्पता । यदि साधु का पात्र पूतिभूत है तो तृतीय कल्प के बाद लिया जाने वाला अशन आदि कल्पता है । १. टीकाकार मलयगिरि इस गाथा की व्याख्या करते हुए कहते हैं कि पात्र में जो गंध आती है, वह सूक्ष्म पूर्ति है । यह केवल प्रज्ञापना करने के लिए है, इसका परिहार संभव नहीं है क्योंकि गंध के पुद्गल समग्र लोक में व्याप्त हैं। गंध के परमाणु चारित्र का नाश करने में समर्थ नहीं हैं ( मवृ प. ८६, ८७) । २. तीन लेपों तक पूति होती है, इसकी व्याख्या करते हुए टीकाकार मलयगिरि कहते हैं कि एक बर्तन में आधाकर्म भोजन पकाया । उसको किसी दूसरे बर्तन में निकालकर अंगुलि से साफ कर दिया, यह एक लेप है। इसी प्रकार तीन बार साफ करके पकाने तक वह आहार पूर्ति कहलाता है। उसी बर्तन में चौथी बार पकाया गया आहार पूति नहीं होता। अथवा उसी बर्तन में कल्पत्रय - तीन बार प्रक्षालन किए बिना शुद्ध आहार पकाया तो वह पूर्ति आहार है। तीन बार धोने पर उस पात्र में पकाया गया आहार शुद्ध होता है (मवृ प. ८७ ) 1 ३. ईंधन (अंगारा), धूम, गंध और वाष्प । Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.001945
Book TitleAgam 41 Mool 02 Pind Niryukti Sutra
Original Sutra AuthorN/A
AuthorDulahrajmuni
PublisherJain Vishva Bharati
Publication Year2008
Total Pages492
LanguagePrakrit, Sanskrit, Hindi
ClassificationBook_Devnagari, Agam, Canon, Ethics, & agam_pindniryukti
File Size9 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy