SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 727
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ कल्याणकारके .... भावार्थ:-जिस निरूह बस्ति में गुड, और तैल समान प्रमाण में डाला जाता है उसे गुडतैलिक बस्ति कहते हैं। इस को [ गुड तैल को ] एरंडी के जड के काय के साथ मिलाकर प्रयोग करने से सर्व विषम दोष दूर हो जाते हैं ।। १६५॥ युक्तरथ बस्ति. तद्गुडं तिलजमेव समान तत्कषायसहितं जटिला च । पिप्पलीमदनसैंधवयुक्तं बस्तिरेष वसुयुक्तरथाख्यः ॥ १६६ ॥ भावार्थ:--गुड, तिल का तैल समान भाग लेकर इस में एरंडी के जड का काढा मिलावें । इस में वच, पीपल, मेनफल, व सेंधानमक इन के कल्क मिलाकर बस्ति देवें इस बस्ति को वसुयुक्तरथ. ( युक्तरथ ) बस्ति कहते हैं ॥ १६६ ॥ शूलनबस्ति. देवदारुशतपुष्पसुरास्ना हिंगुसैंधवगुडं तिल च । चित्रवीजतरुमूलकषायैबस्तिस्यतरशूलकुलघ्नम् ॥ १६७॥ भावार्थ:- देवदारु, सौंफ, राना, हींग, सेंधानमक, इन के कल्क, गुड, तिल व एरंडी के जड का काढा, इन सब को मिलाकर बरित देने से भयंकर शूल नाश होता है । इसे शलघ्न बस्ति कहते हैं ॥ १६७ ॥ सिद्धवस्ति. कोलसद्यवकुलत्थरसाढ्यः पिप्पलीमधुकसैंधवयुक्तः । जीर्णसद्गुडतिलोद्भवमिश्रः सिद्धबस्तिरिति सिद्ध फलोऽयम् ॥ १६८ ॥ भावार्थ:-बेर, जौ, कुलथी इन के काढे में पीपल, मुलैठी व सेंधानमक के कल्क, और पुरानी गुड व तिल्ली का तेल मिलाकर बस्ति देवें। इसे सिद्धबरित कहते हैं। यह कस्ति अव्यर्थ फलदायक है ॥ १६८ ॥ :: गुडतैलिक वस्ति के उपसंहार. इति पुराणगुडैस्सतिलोद्भवैस्समधृतैः कथितद्रवसंयुतैः। सुविहितं कुरु बस्तिमनेकदा विविधदोषहरं विविधौषधैः ॥ १६९ ॥ भावार्थ:--समान भाग में लिये गये, गुड व तेल, पूर्वोक्त द्रव [ एरंडी का काढा] व नानाप्रकार के औषध [गुड तैलिक ] इन से मिला हुआ [अथवा इन से सिद्ध ] १ गुड और तैल इन दोनों के बराबर कषाय लेना चाहिये । २ "तिलज" इतिपाठांतर ३ इसे अन्य ग्रंथो में " दोषहरवास्ति" कहा है । Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.001938
Book TitleKalyankarak
Original Sutra AuthorUgradityacharya
AuthorVardhaman Parshwanath Shastri
PublisherGovind Raoji Doshi Solapur
Publication Year1940
Total Pages908
LanguagePrakrit, Hindi
ClassificationBook_Devnagari, Ayurveda, L000, & L030
File Size18 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy