SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 598
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ विषरोगाधिकारः। (५०५) साँगाभिहतलक्षण. भीरुकस्य मनुजस्य कदाचिज्जायते श्वयथुरप्यहिदेह-। स्पर्शनात्तदभिघातनिमित्तात् क्षोभितानिलकृतो विविषोऽयम् ॥ ८६ ॥ भावार्थ:-जो मनुष्य अत्यंत डरपोक हो उसे कदाचित् सर्प के शरीर के स्पर्शसे [ उसी के घबराहट से ] कुछ चोट भी लग जाय तो इस भय के कारण से [ या उसे यह भ्रम हो जायें कि मुझे सर्प डसा है ] शरीर में वात प्रकुपित होकर सूजन उत्पन्न हो जाती है उसे सपांगाभिहत कहते हैं। यह निविष होता है ॥ ८६ ॥ दीकर सर्पलक्षण. छत्रलांगलशशांकसुचक्रस्वस्तिकांकशधराः फणिनस्ते । यांति शीघ्रमचिरात्कुपिता दर्वीकराः सपवनाः प्रभवंति ॥ ८७ ॥ भावार्थ:-जिन के शिरपर छत्रा, हल, चंद्र, चक्र (पहिये) स्वस्तिक व अंकुश का चिन्ह हो, फण हो, जो शीघ्र चलनेवाले व शीघ्र कुपित होते हों, जिन के शरीर व विष में वात का आधिक्य हो उन्हे दवकिर सर्प कहते हैं ॥ ८७ ॥ मंडलसर्पलक्षण. मण्डलैबहुविधैर्बहुवर्णैश्चित्रिता इव विभांत्यतिदीर्घाः । मंदगामिन इहाग्निविषायाः संभवंति भुवि मण्डलिनस्ते ॥ ८८॥ भावार्थ:-अनेक प्रकार के वर्ण के मंडलों ( चकत्तों ) से जिनका शरीर चित्रित के सदृश मालूम होता हो एवं धीरे २ चलने वाले हों, अत्यंत उष्णविषसे संयुक्त हों, अत्यधिक लम्बे [ व मोठे ] हों ऐसे सर्प जो भूमि में होते हैं उन्हे मंडलीसर्प कहते हैं ॥ ८८ ॥ राजीमंतसपलक्षण. चित्रिता इव सुचित्रविराजीराजिता निजरुचे स्फुरितामा। वारुणाः कफकृता बरराजीमंत इत्यभिहिताः भुवि सर्पाः ।। ८९॥ भावार्थ:-जो चित्रविचित्र (रंगबिरंगे) तिरछी, साधी, रेखावों [ लकीरों ] से चित्रित से प्रतीत होते हों, जिनका शरीर चमकता हो, कोई २ लालवर्णवाले हों जिनके शरीर व विषमें कफकी अधिकता हो उन्हे राजीमंत सर्प कहते हैं ।। ८९ ॥ Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.001938
Book TitleKalyankarak
Original Sutra AuthorUgradityacharya
AuthorVardhaman Parshwanath Shastri
PublisherGovind Raoji Doshi Solapur
Publication Year1940
Total Pages908
LanguagePrakrit, Hindi
ClassificationBook_Devnagari, Ayurveda, L000, & L030
File Size18 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy