SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 447
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ( ३५४ ) कल्या गकारक भावार्थ:-- आंख के कोये को आश्रित कर जो मुदु, लाल, अत्यंत पीडा कर ने वाला, लम्बा अंकुर ( उत्पन्न होकर ) बढ़ता है । जिसको छेदन करने पर भी फिर उगता रहता है, इसे रक्तार्श कहते हैं ॥ १९४ ॥ लगणलक्षण अवेदनो ग्रंथिरपाकवान्पुनः । स वर्त्मनि स्थूलतरः कफात्मकः ॥ स्वलिंगभेदो लगणोऽथ नामतः । प्रकीर्तितो दोषविशेषवेदिभिः ॥ १९५॥ भावार्थ:- कोये में वेदना व पाक से रहित स्थूल, कफ से उत्पन्न, कफज लक्षणों से संयुक्त जो ग्रंथि (गांठ) उत्पन्न होता है उसे वातादि दोषों को विशेष रीति से जानने वाले लगण रोग कहते हैं ॥ १२५ ॥ बिसवलक्षण सुसूक्ष्मगंभीरगतांकुरो जले । यथा दिसं तद्वदिहापि वर्त्मनि ॥ स्रवत्यज बिसवज्जलं मुहुः । स नामतस्तद्विसवर्त्म निर्दिशेत् ॥ १९६ ॥ भावार्थ:-- :- कमळ नाली जो जलमें नीचे तक गहरी चली जाती है और सदा जलमें रहने से उस से जलस्राव होता रहता है, उसी प्रकार कोये में, अतिसूक्ष्म व गहरा गया हुआ अंकुर हो, जिसमे हमेशा पानी बहता रहता हो, इसे बिसवर्त्मरोग कहना चाहिये || १९६ ॥ पक्ष्मकोपलक्षण यदैव पक्ष्माण्यतिवात कोपतः । प्रचालितान्यक्षि विशंति संततम् ॥ ततस्तु संरंभविकारसंभवः । स पक्ष्मकोपो भवतीह दारुणः ॥ १९७ ॥ भावार्थ:- : बात के प्रकोप से, जब कोये के बाल चलायमान होते है और आंख के अन्दर प्रवेश करते हैं (वे नेत्रों को रगड़ते हैं ) तब इस से आंख के शुक कृष्ण भाग में शोध उत्पन्न होता है । इसे पक्ष्मकोप कहते हैं । यह एक भयंकर व्याधि है ॥ १९७ ॥ वर्मरोगों के उपसंहार इतीह वर्माश्रयरोगसंकथा | स्वदोषभेदाकृतिनामलक्षणैः ॥ अथैकविंशत्युदितात्मसंख्यया । प्रकीर्तिताः शृलगतामयान्वे ॥ १९८ ॥ १ यह रक्त के प्रकोप से उत्पन्न होता है इसलिये रक्तारी कहा है ॥ Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.001938
Book TitleKalyankarak
Original Sutra AuthorUgradityacharya
AuthorVardhaman Parshwanath Shastri
PublisherGovind Raoji Doshi Solapur
Publication Year1940
Total Pages908
LanguagePrakrit, Hindi
ClassificationBook_Devnagari, Ayurveda, L000, & L030
File Size18 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy