SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 432
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ क्षुद्ररीगाधिकारः (३३९) वाताभिष्यंद चिकित्सा. पुराणसर्पिः प्रविलिप्तमक्षित- । द्विशेषवातघ्नगणः श्रुतांबुना : सुखोष्णसंस्वेदनमाशु कारयेत् । प्रलेपयेत्तैरहिमैस्स सैंधवैः ॥ १३२ ॥ भावार्थ:--उस ( वाताभिप्यंद से पीडित आंख ) पर पुराने घीका लेपन करके वातनाशक गणोक्त औषधियोंसे पक अन्य उष्ण जलसे उसको अच्छी तरहसे स्वदन कराना चाहिये । उन्ही वातनाशक औषधियों में सेंधा नमक मिलाकर कुछ गरम करके उसपर लेपन करना चाहिये ॥ १३२ ॥ वाताभिप्यद में विरेचन आदि प्रयोग. । ततश्च सुस्निग्धतनुं विरेचयत् । सिराविमोक्षरपि बस्तिकर्मणा ।। जयेत्सनस्यैः पुटपाकतर्पणः । सुधूमनिस्वेदनपत्रबंधनैः ॥ १३३ ॥ भावार्थ:-इसके बाद रोगीको स्नेहन करके विरेचन कराना चाहिये । सिरा विमोक्ष व बस्तिकर्म भी करना चाहिये । एवं नस्यप्रयोग, पाक तैल तर्पण, धूमन, स्वेदन व पत्रबंधन आदि विधि करनी चाहिये ॥ १३३ ॥ विशेषः-तर्पण-जो नेत्रोंकी तृप्ति करता है उसे तर्पण कहते हैं। अर्थात् आंखोंके हितकारी औषधियोंके रस, घी आदिको ( रोगीको चित सुलाकर-) आंखों में डालकर कुछ देर तक धारण किया जाता है इसे तर्पण कहा है। पुटपाक-नेत्र रोगोंको हितकारी औषधियोंको पीसकर गोला बनावे । पश्चात् आम इत्यादि पत्तियोंको उस पर लपेट कर उसपर मिट्टीका लेप करे। इसके बाद कण्डोंकी अग्निसे उस गोले को ( पुट पाक की विधि के अनुसार ) जलावें । फिर उसकी मिट्टी व पत्तोंको दूर करके उस गोले को निचोडके रस निकाल ले और उसको सर्पण की विधि के अनुसार नेत्रोंमे डालें । इसे पुटपाक कहते हैं। पथ्य भोजनपान.. .. फलाम्लसंभारसुसंस्कृतैः खलैः । धृतैःश्रुतक्षारयुक्तैश्च भाजयेत् ॥ पिबेत्स भुक्तोपरि सौरभं घृतं । मुखोष्णमल्प तृषिती जलांजलिम् १३४ भावार्थ:---फल, आम्लसे युक्त, खट्टा फल, धनिया जीरा इत्यादिसे अच्छी तरह संस्कृत खल, तथा घीसे पका हुआ व दूधसे युक्त भोजन कराना चाहिये । भोजन करमेके ऊपर सुगंध घी [सौरभधृत], पिलाना चाहिये। यदि प्यास लगे तो थोडासा गरम जल पिलाना चाहिये ॥ १३४ ॥ १ सुरभिगायके दूधसे उत्पन्न घृत. Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.001938
Book TitleKalyankarak
Original Sutra AuthorUgradityacharya
AuthorVardhaman Parshwanath Shastri
PublisherGovind Raoji Doshi Solapur
Publication Year1940
Total Pages908
LanguagePrakrit, Hindi
ClassificationBook_Devnagari, Ayurveda, L000, & L030
File Size18 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy