________________
समवायांग-सूची
२२४
समवाय २३-२४
१ महित आदि विमानवासी देवों का आहारेच्छा काल १ कुछ भवद्धिकों की बावीस भव से मुक्ति
सूत्र संख्या १७
तेईसवां समवाय १ सूत्र कृतांग-दो श्रुतस्कंधों के अध्ययन २ सूर्योदय के समय केवलज्ञान होने वाले तीर्थकर ३ पूर्वभव में एकादश अङ्गों का अध्ययन करनेवाले इस अवसर्पिणी के
तीर्थकर ४ पूर्वभव में मांडलिक राज्य करनेवाले इस अवसर्पिणी के तीर्थकर
१ रत्नप्रभा के कुछ नैरयिकों की स्थिति २ तमस्काय के कुछ नैरयिकों की स्थिति ३ कुछ असुर कुमारों की स्थिति ४ सौधर्म-ईशान कल्प के कुछ देवों की स्थिति ५ तीन मध्यम प्रैवेयक देवों की स्थिति ६ तीन अधम ग्रैवेयक देवों की उत्कृष्ट स्थिति
१ ग्रैवेयक देवों का श्वासोच्छवास काल १ ग्रैवेयक देवों का आहारेच्छा काल १ कुछ भवसिद्धिकों की तेईस भवसे मुक्ति सूत्र संख्या १३
चौवीसवां समवाय १ देवाधिदेव २ लघु हिमालय वर्षधर पर्वत की जीवाका आयाम ३ शिखरी वर्षधर पर्वत की जीवाका आयाम
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org.