SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 216
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ दशवकालिक नियुक्ति ६५ १४३. द्रव्यपद के ११ प्रकार हैं १. आकोट्रिम ---रुपए आदि के सिक्के को दोनों ओर से कूटकर बनाना , २. उत्कीर्ण-प्रस्तर आदि में नाम आदि उत्कीर्ण करना । ३. उपनेय-बकुल आदि के संस्थान में मिट्टी के फूल बनाना । ४. पीडित--संवेष्टित वस्त्र में सलवटें । ५. रंग-वस्त्र का रंग । ६. ग्रथित- गूंथी हुई माला । ७. वेष्टिम---पुष्पमय मुकुट । ८. पूरिम -छिद्रमय पुष्पकरंडक । ९. वातव्य-जुलाहे द्वारा वस्त्र बुनते समय उसमें अश्व आदि का रूप बुनना । १०. संघात्य-अनेक जोडों से बनाया हुआ वस्त्र, कंचुकी आदि । ११. छेद्य-पत्रछेद्य आदि । १४४. भावपद के दो प्रकार हैं-अपराधपद तथा नो-अपराधपद। नो-अपराधपद दो प्रकार का है-मातृकापद (त्रिपदी) और नो-मातृकापद । १४५. नो-मातृकापद के भी दो प्रकार हैं-ग्रथित और प्रकीर्णक । ग्रथितपद चार प्रकार का है तथा प्रकीर्णक के अनेक प्रकार हैं। १४६. ग्रथितपद के चार प्रकार ये हैं-गद्य, पद्य, गेय और चौर्ण। इनके लक्षणों को जानने वाले लक्षणज्ञ कवि इन सबको त्रिसमुत्थान अर्थात् धर्म, अर्थ और काम-इन तीन विषयों से उत्पन्न बतलाते हैं। १४७. जो मधुर, सहेतुक, क्रमश: ग्रथित, चरणरहित, विरामसंयुक्त तथा अन्त में अपरिमित होता है, वह गद्य काव्य कहलाता है। १४८. पद्य तीन प्रकार का होता है-सम, अर्धसम और विषम । 'सम' का तात्पर्य है-. पादों में सम तथा अक्षरों में सम। कुछ कहते हैं -सम का अर्थ है-चारों पादों में समान अक्षर हों। अर्धसम का अर्थ है-पहले तथा तीसरे तथा दूसरे और चौथे पाद में समान अक्षर हों। विषम का अर्थ है ---- सभी पादों में अक्षरों की संख्या विषम हो। ऐसा विधिज्ञ-छन्दशास्त्र के ज्ञाता कहते हैं। १४९. गीत संज्ञक गेयकाव्य के पांच प्रकार हैं-- १. तंत्रीसम-जो वीणा आदि तंत्री शब्दों के साथ गाया जाता है । २. तालसम--जो ताल के साथ गाया जाता है। ३. वर्णसम-जो निषाद आदि वर्गों के साथ गाया जाता है। ४. ग्रहसम--जो उत्क्षेप के साथ गाया जाता है। ५. लयसम-जो तंत्री की विशेष ध्वनि के साथ गाया जाता है । Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.001929
Book TitleNiryukti Panchak Part 3
Original Sutra AuthorBhadrabahuswami
AuthorKusumpragya Shramani
PublisherJain Vishva Bharati
Publication Year1999
Total Pages856
LanguagePrakrit, Hind
ClassificationBook_Devnagari, Agam, Canon, Ethics, G000, & G001
File Size15 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy