SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 114
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ जिनेश्वर भगवान् आदिनाथजी के निर्वाण के बाद मरीचि साधुओं के साथ फिरने लगा और भव्यजनों को बोध दे कर दीक्षा के लिए साधुओं के पास ला कर दीक्षा दिलवाता । कालान्तर में मरीचि व्याधिग्रस्त हुआ । वह संयमी नहीं रहा था, इसलिये साधुओं ने उसकी सेवा नहीं की । दुःख से संतप्त मरीचि ने सोचा -- मरीचि ने नया पंथ चलाया ! FressoenathappsFr मरीचि ने नया पंथ चलाया "अहो ! ये साधु स्वार्थी, निर्दय और कठोर हृदय के हैं । ये अपने स्वार्थ में ही लगे रहते हैं । ये लोक व्यवहार का भी पालन नहीं करते । इन्हें धिक्कार है । मैं इनका परिचित हूँ । इन पर स्नेह श्रद्धा रखता हूँ और हम सब एक ही गुरु के शिष्य हैं । मैं इनके साथ बड़े विनीत भाव से व्यवहार करता हूँ । इन सब संबंधों का पालन करना तो दूर रहा, ये तो मेरे सामने भी नहीं देखते ।" इस प्रकार सोचते हुए उसके विचारों ने दूसरा मोड़ लिया--"अरे, मुझे ऐसे विचार नहीं करना चाहिये । ये शुद्धाचारी श्रमण हैं । भरे जैसे भ्रष्ट की परिचर्या ये कैसे कर सकते हैं ? अब मेरा प्रबन्ध मुझे ही करना पड़ेगा । व्याधि से मुक्त होने के बाद में भी अपना एक शिष्य बनाऊँ, जो मेरी सेवा करे ।" 42 मरीचि व्याधि-मुक्त हुआ । उसे 'कपिल' नामक एक कुलपुत्र मिला । मरीचि ने कपिल को आर्हत् धर्म का उपदेश दिया । वह दीक्षा का इच्छुक था। उसने पूछा -- आहेत धर्म उत्तम है, तो आप उसका पालन क्यों नहीं करते ?" मरीचि ने कहा--" मैं उस धर्म का पालन करने में समर्थ नहीं हूँ ।" 41 'क्या आपके मत में धर्म नहीं है " -- कपिल ने पूछा । " जिनमार्ग में भी धर्म है और मेरे मार्ग में भी धर्म है " - - मरीचि ने स्वार्थवश कहा । ६७ We p€Behsenp Jain Education International कपिल मरीचिका शिष्य हो गया। इस प्रकार मिथ्या उपदेश से मरीचि ने कोटाकोटि नागरोपम प्रमाण संमार-भ्रमण रूप कर्म उपार्जन किया। मरीचि ने अनशन किया और पाप की आलोचना किये बिना ही आयु पूर्ण कर ब्रह्म देवलोक में दस सागरोपम की स्थिति वाला देव हुआ । उसके शिष्य कपिल ने भी आसूर्य आदि शिष्य किये और अपने आचार-विचार से परिचित किया। आयु पूर्ण कर के वह भी ब्रह्मदेवलोक में देव हुआ । ज्ञान से अपने शिष्यों को देख कर वह पृथ्वी पर आया और उन्हें 'सांख्य मत' बतलाया । For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.001917
Book TitleTirthankar Charitra Part 3
Original Sutra AuthorN/A
AuthorRatanlal Doshi
PublisherAkhil Bharatiya Sadhumargi Jain Sanskruti Rakshak Sangh
Publication Year1989
Total Pages498
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari, Story, Literature, & Biography
File Size10 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy