SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 81
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ पंचसंग्रह : १० ४. उच्चगोत्र का बंध, नीचगोत्र का उदय, उच्च-नीचगोत्र की सत्ता । यह विकल्प मिथ्यादृष्टि से लेकर देशविरतगुणस्थान पर्यन्त होता है । आगे के गुणस्थानों में नीचगोत्र का उदय नहीं होने से यह विकल्प संभव नहीं है। ५. उच्चगोत्र का वंध, उच्चगोत्र का उदय, उच्च-नीचगोत्र की सत्ता । यह विकल्प मिथ्यादृष्टि से सूक्ष्मसंपरायगुणस्थान पर्यन्त होता है, आगे के गुणस्थानों में गोत्रकर्म का बंध नहीं होने से संभव नहीं है। ६. उच्चगोत्र का उदय, उच्च-नीचगोत्र की सत्ता । यह विकल्प उपशांतमोहगुणस्थान से लेकर अयोगिकेवलीगुणस्थान के द्विचरम समय पर्यन्त होता है। ७. उच्चगोत्र का उदय और उच्चगोत्र की सत्ता । यह विकल्प अयोगिकेवलीगुणस्थान के चरम समय में होता है। उक्त समग्र कथन का दिग्दर्शक प्रारूप इस प्रकार है - - बंध उदय सत्त्व गुणस्थान नीच नीच नीच-उच्च | १,२ उच्च नीच-उच्च नीच नीच-उच्च उच्च नीच-उच्च १ से १० तक नीच-उच्च ११, १२, १३ में व १४ के द्विचरम समय तक १४वें का अन्तिम समय उच्च Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.001907
Book TitlePanchsangraha Part 10
Original Sutra AuthorChandrashi Mahattar
AuthorDevkumar Jain Shastri
PublisherRaghunath Jain Shodh Sansthan Jodhpur
Publication Year1985
Total Pages572
LanguageHindi, Sanskrit
ClassificationBook_Devnagari & Karma
File Size24 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy