SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 178
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ सप्ततिका प्ररूपणा अधिकार : गाथा ६६,७०,७१,७२ १३५ अपूर्वकरण गुणस्थान के छठे भाग पर्यन्त होता है । अन्य किन्हीं गुणस्थानों में तद्योग्य परिणामों का अभाव होने से बंध और उदय नहीं होता है । तीर्थंकरनाम का बंध अविरतसम्यग्दृष्टिगुणस्थान से लेकर अपूर्वकरणगुणस्थान के छठे भाग तक होता है और उदय सयोगिकेवली एवं अयोगिकेवली गुणस्थानों में ही होता है । यशःकीर्तिनाम का बंध मिथ्यादृष्टि गुणस्थान से लेकर सूक्ष्मसंप रायगुणस्थान पर्यन्त होता है । उसके बाद नामकर्म की कोई भी प्रकृति नहीं बंधती है । इस प्रकार से नामकर्म के बंध, बंधस्थान आदि से संबंधित प्ररूपणा जानना चाहिये | अब उदय संबंधी विशेष कथनीय का निरूपण करते हैं । नामकर्म संबंधी उदय विषयक विशेष कथनीय उज्जोवआथवाणं उदओपुव्विपि होइ पच्छावि । ऊसाससहितो सुमतिगुज्जोय नायाव ॥६६॥ उज्जोवेनायावं सुहमतिगेण न बज्झए उभयं । उज्जोवजसाणुदए जायइ साहारणसुदओ ॥७०॥ दुभगाईणं उदए बायरपज्जो विउव्वए पवणो । देवगईए उदओ दुभगअणाएज्ज उदएवि ॥ ७१ ॥ सूसरउदओ विगलाण होइ विरयाण देसविरयाणं । उज्जोवुदओ जायइ वेउव्वाहारगद्धाए ॥७२॥ शब्दार्थ - उज्जोवआयवाणं-उद्योत और आतप का उदओ -- उदय, पुव्विपि - पहले भी, होइ— होता है, पच्छावि-पीछे भी, ऊसाससरे हितो १ नामकर्म के बंधस्थानों सम्बन्धी वक्तव्यता का प्रारूप परिशिष्ट में देखिये | Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.001907
Book TitlePanchsangraha Part 10
Original Sutra AuthorChandrashi Mahattar
AuthorDevkumar Jain Shastri
PublisherRaghunath Jain Shodh Sansthan Jodhpur
Publication Year1985
Total Pages572
LanguageHindi, Sanskrit
ClassificationBook_Devnagari & Karma
File Size24 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy