SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 237
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ १७६ पंचसंग्रह : ५ इस प्रकार यथायोग्य स्पष्टीकरण के साथ समस्त उत्तर प्रकृतियों की उत्कृष्ट स्थिति का प्रमाण जानना चाहिये | 1 अब उत्तर प्रकृतियों को जघन्य स्थिति बतलाते हैं किन्तु उससे पूर्व जघन्य स्थिति के प्रमाण का सुगमता से बोध कराने के लिये तत्सम्बन्धी नियम का निर्देश करते हैं । उत्तर प्रकृतियों की जघन्य स्थिति का नियम पुव्वकोडीपरओ इगि विगलो वा न बंधए आउं । अंतोकोडाकोडीए आरउ अभवसन्नी उ ॥४५॥ - शब्दार्थ -- पुथ्वकोडीपरओ - पूर्वकोटि से अधिक, इगि विगलो - एकेन्द्रिय, विकलेन्द्रिय, वा — और, न-नहीं, बंधए — बांधते हैं, आउं - आयु, अंतोकोडाकोडीए— अंतः कोडाकोडी सागरोपम से, आरउ - न्यून. कम, अभवसन्नी - अभव्य संज्ञी, उ— तु ( अधिक अर्थसूचक अव्यय ) । गाथार्थ - एकेन्द्रिय और विकलेन्द्रिय पूर्वकोटि से अधिक आयु नहीं बांधते हैं और अभव्य संज्ञी अंत: कोडाकोडी से कम सात कर्मों की स्थिति का बंध नहीं करते हैं । विशेषार्थ - गाथा में एकेन्द्रिय, विकलेन्द्रिय आदि के आयुबंध के सम्बन्ध में नियम बतलाया है कि एकेन्द्रिय और विकलेन्द्रिय जीव एक पूर्वकोटि से अधिक परभव की आयु का बंध नहीं करते हैं । अर्थात् एकेन्द्रिय और विकलेन्द्रिय परभव की उत्कृष्ट आयु एक करोड़ पूर्व ' १ दिगम्बर पंचसंग्रह शतक अधिकार गा. ३६१ से ४०८ तक में भी मूल एवं उत्तर प्रकृतियों की उत्कृष्ट स्थिति का प्रमाण बतलाया है । जो सामान्यतया वहाँ किये गये वर्णन से मिलता है । २ पूर्व का परिमाण इस प्रकार बतलाया है पुत्रस्स उ परिमाणं सयरी खलु होंति कोडिलक्खाओ । छपन्नं च सहस्सा बोद्धव्वा वास कोडीणं ॥ For Private & Personal Use Only Jain Education International - www.jainelibrary.org
SR No.001902
Book TitlePanchsangraha Part 05
Original Sutra AuthorChandrashi Mahattar
AuthorDevkumar Jain Shastri
PublisherRaghunath Jain Shodh Sansthan Jodhpur
Publication Year1985
Total Pages616
LanguageHindi, Sanskrit
ClassificationBook_Devnagari & Karma
File Size9 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy