________________
२ : बन्धक - प्ररूपणा अधिकार
प्रथम अधिकार - योगोपयोगमार्गणा अधिकार में जीवों का योग, उपयोग आदि की अपेक्षा विस्तार से वर्णन किया है । वहाँ जिन जीवों का वर्णन किया गया है, वे ही कर्म के बन्धक -बंध करने वाले हैं। अतः अब उन्हीं जीवों का सविस्तार विशेष वर्णन करते हैं
चउदसविहा वि जीवा विबंधगा तेसिमंतिमो भेओ । चोद्दसहा सच्चे वि हु किमाइसंताइपयनेया ॥ | १ ||
शब्दार्थ - चउदसविहा - चौदह प्रकार के, वि-ही, जीवा— जीव, विबन्धगा - बंधक, तेसि उनमें, अंतिमो अंतिम, भेओ-भेद, चोहसहा चौदह प्रकार का, सव्वे - सब, वि- भी, हु- निश्चय से, किमाइ - किम्, क्या आदि, संताइ — सत् आदि पय-पद, नेया - जानने योग्य हैं ।
,
गाथार्थ - चौदह प्रकार के जीव कर्म के बन्धक हैं, उनमें से अंतिम भेद चौदह प्रकार का है । ये सभी जीवभेद किम् आदि, सत् आदि पदों द्वारा जानने योग्य हैं ।
विशेषार्थ - गाथा में जो जीव कर्म के बन्धक हैं, उनके वर्णन की प्रतिज्ञा की है ।
जिनके स्वरूप और भेद पहले बताये जा चुके हैं ऐसे अपर्याप्त, पर्याप्त, सूक्ष्म एकेन्द्रिय, बादर एकेन्द्रिय आदि चौदह प्रकार के जीव कर्मों -- ज्ञानावरण आदि आठों प्रकार के कर्मों के बन्धक हैं— 'चउदसविहावि जीव विबन्धगा'। उन चौदह प्रकार के जोवों में से भी अन्तिम भेद - संज्ञो पंचेन्द्रिय पर्याप्तक भेद - मिथ्यादृष्टि आदि गुणस्थानों के भेद से चौदह प्रकार का है ( तेसिमंतिमो भेओ चोद्दसहा) तथा ये पूर्वोक्त सूक्ष्म एकेन्द्रिय आदि चौदह प्रकार के जीव एव गुणस्थानों के भेद से वर्गीकृत मिथ्यादृष्टि आदि जीव किम् आदि तथा सत्पद
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org