SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 136
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ८६ षष्ठ कर्मग्रन्थ वेदों में से कोई एक वेद कहना चाहिए । अतः यहाँ दो युगलों को दो वेदों से गुणित कर देने पर चार भंग होते हैं । इक्कीस प्रकृतिक बंधस्थान में से अनन्तानुबंधी चतुष्क को घटा . देने पर सत्रह प्रकृतिक बंधस्थान होता है । इसके बन्धक तीसरे और चौथे गुणस्थानवर्ती जीव हैं। अनन्तानुबंधी कषाय का उदय नहीं होने से इनको स्त्रीवेद का बंध नहीं होता है । अतः यहाँ हास्य- रति युगल और शोक -अरति युगल, इन दो युगलों के विकल्प से दो भंग होते हैं । तेरह प्रकृतिक बंधस्थान में भी दो भंग होते हैं । यह बंधस्थान सत्रह प्रकृतिक बंधस्थान में से अप्रत्याख्यानावरण कषाय चतुष्क के कम करने से प्राप्त होता है । यहाँ पुरुषवेद का ही बंध होता है अतः दो युगलों के निमित्त से दो ही भंग प्राप्त होते हैं । तेरह प्रकृतिक बंधस्थान में से प्रत्याख्यानावरण चतुष्क के कम करने पर नौ प्रकृतिक बंधस्थान होता है । यह स्थान छठे, सातवें और आठवें - प्रमत्तसंयत, अप्रमत्तसंयत और अपूर्वकरण - गुणस्थान में पाया जाता है । यहाँ इतनी विशेषता है कि अरति और शोक का बंध प्रमत्तसंयत गुणस्थान तक ही होता है, आगे नहीं । अतः प्रमत्तसंयत गुणस्थान में इस स्थान के दो भंग होते हैं, जो पूर्वोक्त हैं तथा अप्रमत्तसंयत और अपूर्वकरण में हास्य- रति रूप एक ही भंग पाया जाता है । पाँच प्रकृतिक बंधस्थान उक्त नौ प्रकृतिक बंधस्थान में से हास्य, रति, भय, जुगुप्सा, इन चार प्रकृतियों को कम करने से होता है । यहाँ १ नवबंधके द्वौ मंगो तो च प्रमत्ते द्वावपि दृष्टव्यो, अप्रमत्ताऽपूर्वकरणयोस्त्वेक एव भंगः तत्रारति शोकरूपस्य युगलस्य बन्धासम्भवात् । - सप्ततिका प्रकरण टीका, पृ० १६४ www.jainelibrary.org Jain Education International For Private & Personal Use Only
SR No.001897
Book TitleKarmagrantha Part 6 Sapttika
Original Sutra AuthorDevendrasuri
AuthorShreechand Surana, Devkumar Jain Shastri
PublisherMarudharkesari Sahitya Prakashan Samiti Jodhpur
Publication Year1989
Total Pages584
LanguageHindi, Prakrit
ClassificationBook_Devnagari & Karma
File Size8 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy