________________
१५४ ]
नाट्यदर्पणम् [ का०५४, सु०८४ सागरिका-वर दाणिं अहं सयं य्येव अत्ताणयं उबधैय उवरदा। न उण जाणिसंकेदबुसंताए देवीए सुसंगदा विय परिभूद म्हि । ता जाव इध असोए गदन जहासमीहिदं करिस्सं।"
[परमिदानीमहं स्वयमेवात्मानमुद्वध्योपरता । न पुनतिसंकेतवृत्तान्तया देव्या सुसंगतव परिभूतास्मि । तद् यावत्राशोके गत्वा यथासमीहितं करिष्ये। इति संस्कृतम्]।
अत्र नायिकातो भयम् । (6) अथ विद्रव :
भित्र ८४]--द्रवः शंका भय-त्रासकारिणो वस्तुनो या शंकाऽपायकारकत्वसम्भावना सा द्रवति रनथीभवति हृदयमनयेति 'द्रवः' । उपनतं भयमुद्वेगः । तत्सम्भावना तु विद्रवः ।
यथा कृत्यारावण षष्ठेऽङ्के शान्तिगृहस्थे रावणे-- "[नेपथ्ये हा अज्जउत्त ! परित्तायाहि परित्तायाहि । [हा आर्यपुत्र ! परित्रायम्व, परित्रायस्व । इति संस्कृतम् ] ।
प्रतिहारी-श्रुत्वा ससम्भ्रममात्मगतम्] अम्मो भट्टिणी चिकंदहि । [प्रकाशम् ] भट्टा अंतेउरे महतो कलय कलो मणीयदि ।
[अहो भी एवाक्रन्दति । भर्तः ! अन्तःपुरे महान् कलकलः श्रूयते । इति संस्कृतम्]। __ रावणः-ज्ञायतां किमेतत् ।" इति ।
सागरिका-प्रच्छा हो कि अब मैं स्वयं अपने-आप फांसी लगा कर मर जाऊँ ताकि संकेत [मिलन के समाचारको जान, जाने वाली रानी [वासवदत्ता] के द्वारा सुसंगताके समान अपमानित न होना पड़े। इसलिए इस शोक के पास जाकर अपनी इसहाकी पूर्ति करती हूँ।
यह नायिकासे भय [का उदाहरण है। (८) विद्रव
अब 'विद्रव' [नामक गर्भसन्धिके अष्टम अङ्गका लक्षण प्रादि करते हैं]--- [सूत्र ८४]--शंका 'द्रव' [नामसे कही जाती है।
भय या त्रास उत्पन्न करने वाली वस्तुसे जो शंका अर्थात् विनाश या अनिष्ट करने को सम्भावना, वह, जिससे हृदय द्रवित अर्थात् शिथिल होता है [इस व्युत्पत्ति अनुसार] 'व' कहलाती है। [प्रागे 'उद्वेग' नामफ पूर्वोक्त ङ्गसे इस 'द्रव' का भेद दिखलाते हैं । श्रा जाने वाला भय 'उद्वेग' कहलाता है और [भागे आने वाले भयकी] सम्भावना द्रव [नामसे कही जाती है। [यह उद्वेग' तथा 'द्रव' इन दोनों अङ्गोका लेड है।
जैसे कृत्यारावरण में षष्ठांकमें रावणके शान्तिगृहमें बैठे होनेपर --- "नेपथ्यम] हा आर्यपुत्र ! बचानो बचानो।
प्रतीहारी--[सुनकर भयभीत होकर अपने मनमें] अरे यह तो स्वामिनी ही चिल्ला रही है। [प्रकाशमें] हे स्वामिन् ! अन्तःपुर में बड़ा कोलाहल सुनाई दे रहा है।
रावरण---[जाकर देखो यह क्या बात है ।
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org