SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 101
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ नलविलासे शेखर:- यदादिशति देवः (इत्यभिधाय निष्क्रान्तः ) (ततः प्रविशति कटितटं नर्तयन्ती लम्बस्तनी) राजा - ( विलोक्य) आकृत्या कृत्येव लक्ष्यते । कलहंस:- (अपवार्य) न केवलमाकृत्या कर्मणाऽपीयं कृत्या | ( पुनर्विदूषकं प्रति) तवापि योग्यमिदं मया विदर्भदेशादानीतम् । ५८ विदूषकः - ( विलोक्य सभयकम्पम्) (१) श्री रायं! अहं एयाओ ठाणाओ उट्ठस्सं । राजा - किमिति ? विदूषकः (२) जई एसा थूलमहिसी कडियडं नच्चावंती ममोवरि पडेदि, ता धुवं मं मारेदि । शेखर - महाराज की जैसी आज्ञा (यह कहकर शेखर रङ्गमञ्च पर से चला जाता है)। (पश्चात् अपने कटिप्रदेश को नचाती हुई लम्बस्तनी प्रवेश करती है ) राजा - (देखकर) स्वरूप से तो कृत्या नामक राक्षसी सी लगती है। कलहंस- (अपवारित में) केवल आकृति से ही नहीं, कर्म से भी यह कृत्या राक्षसी ही है । ( पुनः विदूषक से) आपके योग्य इस (लम्बस्तनी) को मैं विदर्भदेश से लाया है। विदूषक - ( देखकर भय से काँपता हुआ) हे राजन् ! (अब) मैं इस स्थान से उहूँगा (अर्थात् चलूँगा)। राजा- क्यों? विदूषक - स्थूल भैंस की तरह मोटी यह कमर को नचाती हुई यदि मेरे ऊपर गिर गयी, तो निश्चित ही मुझे मार डालेगी । (१) भो राजन् ! अहमेतस्मात् स्थानादुत्थास्यामि । (२) यद्येषा स्थूलमहिषी कटितटं नर्तयन्ती ममोपरि पतेत्, तदा ध्रुवं मां मारयेत्। Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.001890
Book TitleNalvilasnatakam
Original Sutra AuthorN/A
AuthorRamchandrasuri
PublisherParshwanath Vidyapith
Publication Year1996
Total Pages242
LanguageSanskrit, Hindi
ClassificationBook_Devnagari, Story, & Literature
File Size12 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy