SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 680
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ६१२ तीर्थकर महावीर भगवान् की बात सुनकर सब स्थविर अतिमुक्तक की सार-सँभाल रखने लगे और उनकी सेवा करने लगे।' अपने साधु-जीवन में अतिमुक्तक ने सामायिक आदि का अध्ययन किया । कई वर्षों तक साधु-जीवन व्यतीत करने के पश्चात् गुणरत्न-तपस्या करने के पश्चात् विपुल-पर्वत पर अतिमुक्तक ने सिद्धि प्राप्त की। विजय - मृगगाम-नगर के उत्तरपूर्व-दिशा में चंदनपादप-नामक उद्यान था। उस उद्यान में सुधर्म-नामक यक्ष का यक्षायतन था । उस ग्राम में विजयनामक राजा था । मृगा-नामकी उस राजा की रानी थी। एक बार भगवान् महावीर ग्रामानुग्राम विहार करते हुए मृगग्राम पहुँचे। उस समय विजय राजा भी कूणिक के समान उनकी वंदना करने गया। विजयमित्र' वर्द्धमानपुर-नामक नगर था। जिसमें विजयवर्द्धमान-नामक उद्यान था । उसमें मणिभद्र-नामक यक्ष का मंदिर था । उस नगर में विजयमित्र नामक राजा था। १-भगवतीसूत्र सटीक ( समिति वाला ) श० ५, उ० ४, पत्र २१९।१-२ (प्रथम भाग) __ २–अंतगडदसाओ एन० वी० वैद्य-सम्पादित, पृष्ठ ३५ ३–विपाकसूत्र (पी० एल० वैद्य-सम्पादित ) श्रु० १, अ० १, पृष्ठ ४-५ ४-विपाकसूत्र (पी० एल० वैद्य-सम्पादित ) श्रु० १, अ० १०, पृष्ठ ७२ Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.001855
Book TitleTirthankar Mahavira Part 2
Original Sutra AuthorN/A
AuthorVijayendrasuri
PublisherKashinath Sarak Mumbai
Publication Year1962
Total Pages782
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari, Biography, History, & Story
File Size10 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy