SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 524
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ तीर्थंकर महावीर उसी काल में श्रमण भगवान् महावीर विचरते हुए चम्पा आये । उनका आगमन सुनकर कामदेव ने सोचा - "अच्छा होगा श्रमण भगवान् महावीर जब आये हैं तो पहले उनको वंदन - नमस्कार करके लौहूँ तब पौध की पारणा करूँ । ऐसा विचार करके वह पौषधशाला से निकला और पूर्णभद्र - चैत्य में जाकर उसने शंख के समान पर्युपासना की । भगवान् ने परिषदा में धर्मकथा कही और उसके बाद कामदेव को सम्बोधित करके रात्रि की घटना के सम्बंध में पूछा । कामदेव ने सारी बात स्वीकार की । ४५८ फिर भगवान् निर्गथ-निर्गन्थियों को सम्बोधित करके कहने लगे"आर्य ! गृहस्थ-श्रावक दिव्य मानुष्य और तिर्यच - सम्बंधी उपसर्गों को सहन करके भी ध्यान निष्ठ रहते हैं । हे आर्य ! द्वादशांग गणिपिटक के धारक निर्गथियों को तो ऐसे उपसर्ग सहन करने में सर्वथा दृढ़ रहना चाहिए । उसके बाद कामदेव ने प्रश्न पूछे और उनका अर्थ ग्रहण किया । और, वापस चला गया । कामदेव बहुत से शील-व्रत आदि से आत्मा को भावित कर बीस वर्षों तक श्रावक - पर्याय पाल, ११ प्रतिमाओं को भली भाँति स्पर्श कर, एक मास की संलेखना से आत्मा को सेवित करता हुआ, साठ भक्त अनशन द्वारा त्याग कर, आलोचना-प्रतिक्रमण करके, समाधि को प्राप्त होता हुआ काल के समय में काल करके सौधर्मकल्प में सौधर्मावितंसक महाविमान के ईशान कोण के अरुणाभ नामक विमान में देवरूप से उत्पन्न हुआ । गौतम स्वामी ने भगवान् से पूछा - "भगवन् ! वहाँ से कामदेव कहाँ उत्पन्न होगा ?" भगवान् ने कहा- " हे गौतम ! चार पल्पोयम देवलोक में रहकर वह महाविदेह में सिद्ध होगा ।' Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.001855
Book TitleTirthankar Mahavira Part 2
Original Sutra AuthorN/A
AuthorVijayendrasuri
PublisherKashinath Sarak Mumbai
Publication Year1962
Total Pages782
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari, Biography, History, & Story
File Size10 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy