SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 395
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ श्रमण-श्रमणी १. अकम्पित-देखिए तीर्थंकर महावीर, भाग १, पृष्ठ ३१०३१२, ३६९ । २. अग्निभूति-देखिएं तीर्थंकर महावीर, भाग १, पृष्ठ २७०२७५, ३६७ । ३. अचलभ्राता-देखिए तीर्थंकर महावीर, भाग १, पृष्ठ ३१३३१८, ३६९। ४. अतिमुक्तक- राजाओं वाले प्रकरण में विजय-राजा के प्रसंग में देखिए। ५. अनाथो मुनि-ये कौशाम्बी के रहनेवाले थे। इनके पिता का नाम धनसंचय था। एक बार बचपन में इनके नेत्रों में पीड़ा हुई । उससे उनको विपुल दाह उत्पन्न हुआ। उसके पश्चात् उनके कटिभाग, हृदय और मस्तक में भयंकर वेदना उटी । वैद्यों ने उनकी चतुष्पाद चिकित्सा की पर वे सभी विफल रहे । उनके माता, पिता, पत्नी, भाई-बंधु सभी लाचार होकर रह गये। कोई उनके दुःख को न हर सका। उसी बीमारी १-कोसंबी नाम नयरी, पुराणपुर भेयणी।। तत्थ पासो पिया मज्झ पभूयधणसंचारो ॥ -उत्तराभ्ययन नेमिचंद्र की टीका सहित, अ० २०, श्लोक १८, पत्र २६८.२ २-'चाउप्पायं' ति चतु-पादां भिषग्भेषजातुरप्रतिचारकात्मक चतुर्भाग चतुप्टयात्मिका-वही पत्र २६९-२ । और चिकित्सा के प्रकार बताते हुए लिखा है कि, इतने तरह के लोग चिकित्सा करते थे-आचार्य, विद्या, मंत्र, चिकित्सक, शस्त्रकुशल, मंत्रमूलविशारद-गा० २२ । Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.001855
Book TitleTirthankar Mahavira Part 2
Original Sutra AuthorN/A
AuthorVijayendrasuri
PublisherKashinath Sarak Mumbai
Publication Year1962
Total Pages782
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari, Biography, History, & Story
File Size10 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy