SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 408
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ (३४५) बौद्ध-ग्रन्थों में वर्णित ६ तीर्थकर जैन-ग्रंथों के समान ही बौद्ध-ग्रंथों में भी तात्कालीन समाज और धर्म का चित्रण मिलता है । बौद्धग्रंथों में बुद्ध के समकालीन ६ तीर्थंकरों का उल्लेख आता है और स्थान-स्थान पर उनके धार्मिक विश्वासों पर प्रकाश डाला गया है। वे तीर्थंकर निम्नलिखित थे:-- (१) पूर्णकाश्यप (अक्रियावादी) (२) मक्खलि गोशाल (दैववादी) (३) अजितकेश कम्बलि (जड़वादी, उच्छेदवादी) (४) प्रक्रुद्ध कात्यायन (अकृततावाद) (५) निगंठनाथपुत्र (चातुर्याम संवर)' (६) संजय बेलट्ठिपुत्रका (अनिश्चिततावाद)२ देवी-देवता भगवान महावीर के काल में जिन देवी देवताओं की पूजा प्रचलित थी, इस पर जैन ग्रन्थों द्वारा अच्छा प्रकाश पड़ता है। आचाराङ्ग द्वितीय श्रुतस्कन्ध, अध्याय १, उद्देशा २ (पत्र २६८) में साधू के भिक्षाटन के प्रसङ्ग में कुछ पर्वो और देवी-देवताओं की पूजा का उल्लेख मिलता हे :१-महावीर स्वामी पांच महाव्रत का उपदेश देते थे। यह चार की संख्या भ्रामक है। २--दीघनिकाय (हिन्दी अनुवाद) सामञफलसुत्त पृष्ठ १६-२२ ( पृष्ठ ३४३ की पादटिप्पणि का शेषांश ) २४- वही ३; ४१४ २५- वही १; ११३, १२१ २६- वही १; १२३ २७-- वही ३; ४१४ २८- वही ४; ६० २६-- वही २; ११८ ३०- वही २, ३, ११८ ३१-- बही ३, २५३ ३२--- वही २; ३३२ ३४- वही २; २०७ Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.001854
Book TitleTirthankar Mahavira Part 1
Original Sutra AuthorN/A
AuthorVijayendrasuri
PublisherKashinath Sarak Mumbai
Publication Year1960
Total Pages436
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari, Biography, History, Story, N000, & N005
File Size20 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy