SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 382
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ( १० ) मेतार्य अपने पहले गये लोगों के दीक्षा लेने की बात सुनकर, मेतार्य भगवान् के पास वंदना करने के विचार से गये । उन्हें देखते ही भगवान् ने उनका नाम और गोत्र उच्चारित करके उन्हें सम्बोधित किया और कहा - "तुम्हें शंका है कि परलोक है या नहीं । तुमने विरुद्ध - वेदों' को सुना है । इसीलिए तुम्हें शंका है। "यदि तुम मानते हो कि जैसे मद्यांग में मद्य का भूतधर्म में चैतन्यता है । इससे तुम्हारा मत है कि चैतन्य भी नष्ट हो जायेगा और इस प्रकार परलोक न होगा | "यदि इसके भिन्न भी हो ( यदि चैतन्य को भूतों से भिन्न भी माना जाये) तो उस अवस्था में भी ( चैतन्य में) नित्यत्व नहीं होगा । अरणी से भिन्न विनाशधर्म वाली अग्नि की तरह | "यदि (जीव ) एक, सर्वगत और निष्क्रिय हो, तो भी नहीं होगा। क्योंकि, सर्व पिण्डों में संसरण के अभाव में समान होगा । अंश है, उसी प्रकार भूतों के नष्ट होने पर टीकाकार ने यहाँ दो यंत्र दिये हैं। --- " इस लोक से भिन्न यदि सुर-नारकादि के रहने के लिए परलोक हैं, ऐसा माने तो भी अप्रत्यक्ष होने से वह सिद्ध नहीं होगा । पर, श्रुतियों में उसके बारे में सुना जाता है, अतः शंका उत्पन्न होती है । १ - विज्ञानघन एवैतेभ्यो भूतेभ्य.... २ - तेषांचायें ना जानासि .... Jain Education International For Private & Personal Use Only परलोक सिद्ध यह व्योम के www.jainelibrary.org
SR No.001854
Book TitleTirthankar Mahavira Part 1
Original Sutra AuthorN/A
AuthorVijayendrasuri
PublisherKashinath Sarak Mumbai
Publication Year1960
Total Pages436
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari, Biography, History, Story, N000, & N005
File Size20 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy