SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 241
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ (१८०) "चार कार्षापण एक अंडिका के बराबर था और चार अंडिका एक 'सुवर्ण' अथवा 'दीनार' के बराबर मानी जाती थी।" जैन-ग्रन्थों में 'सुवण्ण' शब्द भी आता है । यह भी एक सोने का सिक्का था । इसका प्रमाण अनुयोगद्वार ( सूत्र १३२, पत्र १५५ - २, १५६ - १ ) की टीका में दिया है : """षोडष कर्णमाषका एकः सुवर्णः " अर्थात् १६ माषक का एक सुवर्ण होता था । भगवती सूत्र, शतक २, उद्देशा ५, में आता है : : अशीति गुज प्रमाणे कनके अर्थात् ८० गुंज की वजन का 'कनक' । 'सुवण्ण' के सम्बन्ध में मनुस्मृति में लिखा है : --- सर्षपाः षट् यवो मध्यस्त्रियवं त्वेककृष्णलम् | पञ्च कृष्णलको माषस्ते सुवर्णस्तु षोडश || - अध्याय ८, श्लोक १३४ । ६ गौर सर्षप का एक मध्यम, ३ जव की एक रत्ती ५ रत्ती का एक मासा और १६ मासे का एक सुवर्ण होता है । :– ठीक ऐसा ही परिमाण अर्थशास्त्र में भी दिया है :धान्यमाषा दश सुवर्णमापक पञ्च वा गुञ्जाः ||२|| ते षोडश सुवर्णकर्षो वा ॥ ३ ॥ चतुः कर्ष पलकम् ||४|| - कौटिल्य अर्थशास्त्र २, १६, पृष्ठ १०३ - दश धान्यमाष ( उड़द के दाने) का सुवर्णमाष होता है और इतने ही का पाँच गुंजा ( रत्ती ) || २ || सोलह माष का एक सुवर्ण अथवा एक कर्ष होता है ||३|| चार कर्ष का एक पल होता है ॥४॥ यह सुवर्ण तोलने के बाटों का कथन किया गया है । इसको निम्न निर्दिष्ट रीति से दिखाया जा सकता है : Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.001854
Book TitleTirthankar Mahavira Part 1
Original Sutra AuthorN/A
AuthorVijayendrasuri
PublisherKashinath Sarak Mumbai
Publication Year1960
Total Pages436
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari, Biography, History, Story, N000, & N005
File Size20 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy