SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 190
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ (१३१) चार गति का अन्त करने वाला धर्मचक्रवर्ती तीन लोक का नायक तीर्थंकर होगा । उसके बाद उन स्वप्न पाठकों न पृथक-पृथक चउदह स्वप्नों का फल कहा :- १-चार दाँतवाले हाथी को देखने से वह जीव चार प्रकार के धर्म को कहने वाला होगा। २-वृषभ को देखने से इस भरतक्षेत्र में बोधि-बीज का वपन करेगा। ३-सिंह को देखने से कामदेव आदि उन्मत हाथियों से भग्न होते भव्य-जीवरूप वन का रक्षण करेगा। ४-लक्ष्मी को देखने से वार्षिक-दान देकर तीर्थंकर-ऐश्वर्य को भोगेगा। ५-माला देखने से तीन भुवन के मस्तक पर धारण करने योग्य होगा। ६-चन्द्र को देखने से भव्य जीव रूप चन्द्रविकासी कमलों को विकसित करने वाला होगा। ७-सूर्य को देखने से महा तेजस्वी होगा। ८-ध्वज को देखने से धर्मरूपी ध्वज को सारे संसार में लहराने वाला होगा। -कलश को देखने से धर्मरूपी प्रासाद के शिखर पर उनका आसन होगा। १०-पद्मसरोवर को देखने से देवनिर्मित सुवर्ण कमल पर उनका विहार होगा। ११-समुद्र को देखने से केवल-ज्ञानरूपी रत्न का धारक होगा। १२-विमान को देखने से वैमानिक-देवों से पूजित होगा। Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.001854
Book TitleTirthankar Mahavira Part 1
Original Sutra AuthorN/A
AuthorVijayendrasuri
PublisherKashinath Sarak Mumbai
Publication Year1960
Total Pages436
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari, Biography, History, Story, N000, & N005
File Size20 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy