SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 125
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ (६८) (ङ) लिच्छिवि-वंश की शक्तिशाली राजधानी वैशाली ( विहार के मुजफ्फरपुर जिले में स्थित वसाढ़) नगर प्रारम्भिक दिनों में बौद्ध धर्म का एक दुर्ग था । ' इस वज्जीसंघ में बहुत से इतिहासकार ८ कुल मानते हैं । मिश्रबंधुओं ने उन कुलों के नाम इस प्रकार गिनाये हैं: -- विदेह, लिच्छिवि, ज्ञात्रिक, वज्जी, उग्र, भोग, ऐक्ष्वाकु और कौरव । * पर, तथ्य यह है कि, आर्यों के केवल ६ ही कुल थे । प्रज्ञापनासूत्र सटीक में उनका उल्लेख इस प्रकार आया है --- कुलारिया छव्विा पं., तं. -- उग्गा, भोगा, राइन्ना, इक्खागा, खाया, कौरव्वा सेत्तं कुलारिया । ( ४ ) इसी प्रकार का उल्लेख स्थाङ्गसूत्र में भी मिलता हैछव्विधा कुलारिता मणुस्सा पं., तं. -- उग्गा, भोगा, राइन्ना, इक्खागा 'णाता, कोरव्वा ( ५ ) ( सूत्र ४९७) -- आर्यों के ६ कुल थे । वे इस प्रकार थे – उग्र, भोग, राजन्य, ऐक्ष्वाकु ज्ञात (लिच्छिवि, वैशालिक ) तथा कौरव | इतिहासकारों द्वारा ८ कुल गिनाने का कारण यह है कि, सुमंगल - विलासिनी (६) में एक स्थान पर ' अट्ठकुलका ' (७) शब्द आता है । (१) '२५०० इयर्स आव बुद्धिज्म', पृष्ठ ३२० । (२) 'द' ऐंशेंट ज्यागरैफी आव इण्डिया' कनिंघम रचित, पृष्ठ ५१२-५१६ | 'ट्राइब्स इन ऍशेंट इंडिया' ला रचित, पृष्ठ ३११ (३) बुद्धपूर्व का भारतीय इतिहास, पृष्ठ ३७१ । (४) प्रज्ञापना सूत्र ( सटीक ) पत्र ५६| १ | Jain Education International - (५) स्थानाङ्ग सूत्र ( सटीक ) पत्र ३५८ ।१ । (६) सुमङ्गल विलासिनी, भाग २, पृष्ठ ५१६ । (७) 'डिक्शनरी आव पाली प्रापर नेम्स', भाग २, पृष्ठ ८१३ । For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.001854
Book TitleTirthankar Mahavira Part 1
Original Sutra AuthorN/A
AuthorVijayendrasuri
PublisherKashinath Sarak Mumbai
Publication Year1960
Total Pages436
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari, Biography, History, Story, N000, & N005
File Size20 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy