________________
पद्य ४७-५० ]
जीवाधिकार
३१
नहीं होती ? इसके उत्तर में ही इस पद्यका अवतार हुआ जान पड़ता है। इसमें बतलाया है । कि जो आत्मरूपको छोड़कर परमेष्ठिरूपकी उपासना करता है वह उत्कृष्ट पुण्यका बन्ध करता है और इसीलिए कर्मका सर्वथा क्षय नहीं कर पाता । कर्मोंका सर्वथा क्षय हुए aar मुक्तिकी प्राप्ति नहीं होती । मुक्तिकी प्राप्तिके लिए उसे अर्हन्तादि के प्रति भक्ति-रागको भी छोड़ना पड़ेगा । यद्यपि यह राग शुभ होता है, इसमें अशुभ कर्म के बन्धको अवसर नहीं, प्रत्युत इसके पूर्व बँधा हुआ अशुभ कर्म छूट जाता है; फिर भी यह राग नये पुण्य बन्धका कारण तो है ही, जिसके फलस्वरूप भक्तको देवलोककी— स्वर्गादिकी प्राप्ति होती है; जैसा कि पंचास्तिकायकी निम्न गाथासे प्रकट है
:
अरहंत-सिद्ध-चेदिय-पवयण-भत्तो परेण णियमेण । जो कुणदि तवोकम्मं सो सुरलोगे समादियदि ॥ १७१ ॥
इसमें बतलाया गया है कि जो अर्हन्त, सिद्ध, चैत्य तथा प्रवचनका भक्त हुआ उत्कृष्ट (भक्ति) रूपसे तपश्चरण-कार्य करता है वह नियमसे देवलोकको प्राप्त करता है ।
कर्मास्रवको रोकनेका अनन्य उपाय
नागच्छच्छक्यते कर्म रोद्धुं केनापि निश्चितम् । निराकृत्य परद्रव्याण्यात्मतत्त्वरतिं विना ॥ ४६ ॥
'परद्रव्योंको छोड़कर आत्मतत्त्वमें रति-लीनता किये बिना आते हुए कर्मको - आत्मामें प्रविष्ट एवं संश्लिष्ट (आस्रव - बन्धको प्राप्त) होते हुए कर्म - समूहको - किसी भी उपायसे रोकना सम्भव नहीं; यह निश्चित है ।'
व्याख्या - इस पद्य में परद्रव्योंकी उपासना छोड़नेकी बात को और दृढ किया गया है । लिखा है कि परद्रव्योंको - परद्रव्यों में रतिको - छोड़कर आत्म-तत्त्वमें रति किये बिना दूसरे किसी भी उपायसे आत्मामें कर्मोंके आगमनको—आस्रवको रोका नहीं जा सकता, यह असन्दिग्ध है । अतः मोक्षप्राप्तिके अभिलापियोंको कर्मोंके आस्रवन्बन्ध से छूटने के लिए परद्रव्योंकी उपासनाको छोड़कर आत्मध्यानमें रतिको अपनाना चाहिए ।
Jain Education International
परद्रव्योपासक मुमुक्षुओं की स्थिति
ये मूढा लिप्स मोक्षं परद्रव्यमुपासते ।
ते यान्ति सागरं मन्ये हिमवन्तं यियासवः ||२०||
'जो मोक्षकी लालसा रखते हुए परद्रव्यकी उपासना करते हैं-पर-द्रव्यों के भक्त एवं सेवक बने हुए उन्हीं के पीछे डोलते हैं - वे मूढजन हिमवान पर्वतपर चढ़नेके इच्छुक होते हुए समुद्रकी ओर चले जाते हैं, ऐसा मैं मानता हूँ ।'
व्याख्या - यहाँ उन लोगोंको मूढ - महामूर्ख मिध्यादृष्टि - बतलाया गया है जो लालसा तो रखते हैं मोक्षकी और उपासना करते हैं पर पदार्थोंकी । पर-पदार्थोके बन्धनसे सर्वथा छूटने का नाम ही तो 'मोक्ष' है, जब पर-पदार्थोंमें अनुराग रखा जाता है तब उनके बन्धनसे छूटना कैसा ? ऐसे लोगों की स्थिति उन यात्रियों-जैसी है जो जाना तो चाहते हैं। हिमालय पर्वतपर और चले जा रहे हैं समुद्रकी तरफ !
१. आ, ब्या निराकृतापरद्रव्यामात्मतत्त्वरति ।
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org