SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 12
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ सूत्र संख्या २-६ अंगादान २ ३ ४ ሃ ६ ७ ८ ६ १० ११ विषय हस्त कर्म के प्रायश्चित्तों का कालकृत विभाग मोहोदय होने पर प्राचार्य से निवेदन तथा आचार्य द्वारा मोहोपशमन की विधि का उपदेश निर्ग्रन्थियों के लिए विशेष प्रायश्चित्त का निरूपण कारित एवं अनुमोदित हस्तकमं के विभिन्न प्रायश्चित्त कारित एवं अनुमोदित का स्वरूप निर्ग्रन्थियों के लिए विशेष प्रायश्चित्त का निरूप १२ [ २ ] काष्ठ आदि से अंगादान के संचालन का निषेध एवं तत्सम्बन्धी प्रायश्चित अंगदान के मदन का निषेध एवं तत्सम्बन्धी प्रायश्चित तेल आदि से अंगादान के अभ्यंग का निषेध तथा तत्सम्बन्धी प्रायश्चित लोध आदि के कल्क से अंगादान के उबटन का निषेध एवं तद्विषयक प्रायश्चित्त शीत अथवा उष्ण जल से अंगादान के धोने का निषेध एवं तद्विषयक प्रायश्चित्त गादान की त्वचा दूर करने का निषेध तथा तत्सम्बन्धी प्रायश्चित्त गादान के घने का निषेध उपर्युक्त सात सूत्रों के सात हान्त अंगादान सम्बन्धी अपदाद संचालन-विषयक सूत्र को छोड़कर शेष छः सूत्रों द्वारानिर्ग्रन्थों के समान निग्रन्थियों का वर्णन शुक्ररात का निषेध तथा तत्सम्बन्धी प्रायश्चित्त एवं प्रपवाद निर्ग्रन्थों के समान निग्रन्थियों का वर्णन Jain Education International गाथाङ्क ५७८-१८५ For Private & Personal Use Only ५८६ ५८७ ५६८ ५८६ ५६०-५६१ ५६२-६१३ ५६२-५६६ ५६७-५६८ ५६६ सचित्त पुष्प आदि की गन्ध सूंघने का निषेध गंध सूंघने से लगने वाले दोष, तत्सम्बन्धी विराधना, अपवाद एवं विधि ६१४-६१० सोपान आदि का निर्माण करवाने का निषेव सोपान आदि के निर्माण से लगने वाले दोष, तत्सम्बन्धी अपवाद एवं क्रम ६१६-६२६ सेतु पुल का निर्माण करवाने का निषेध सेतु का निर्माण करवाने से लगने वाले दोष एवं तद्विषयक अपवाद ६०० ६०१-६१२ ६१३ ६३०-६३८ पृष्ठाङ्क २२-२४ २४ २५ 19 93 २५-२६ २६-३२ २६-२७ २७ 39 19 " २८ "" "" २६ :) २६-३१ ३२ ३२ ✓ m ३२-३३ ३३ ३३-३५ ३६ ३६-३७ www.jainelibrary.org
SR No.001829
Book TitleAgam 24 Chhed 01 Nishith Sutra Part 02 Sthanakvasi
Original Sutra AuthorN/A
AuthorAmarmuni, Kanhaiyalal Maharaj
PublisherAmar Publications
Publication Year2005
Total Pages498
LanguagePrakrit
ClassificationBook_Devnagari, Agam, Canon, Ethics, & agam_sanstarak
File Size24 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy