________________
Hits # Tentang (Braln Hemorrhage)
मस्तिष्क की नलियों में हुई विकृति के कारण हुए पेरेलिसस के केस में करीबन २० % ब्रेईन हेमरेज (मस्तिष्क का रक्तस्राव) के केस होते है। अन्य थ्रोम्बोसीस या एम्बोलिझम से होते है ।
मस्तिष्क के अति गंभीर रोग के रूप में माने जाने वाले इस रोग में, सामान्य भाषा में कहा जाए तो रक्त की नलिका फटने से या ऐसे किसी कारण से मस्तिष्क में रक्त की जमावट होती है, और क्षणभर में इस में से अधिकतर मरीज बेहोश हो जाते हैं और इस बिमारी में मृत्युदर भी अधिक होता है । • ब्रेईन हेमरेज के मुख्यतः दो प्रकार है :
(१) इन्ट्रासेरेबल हेमरेज : ब्लड प्रेशर बढ़ जाने से या एमायलॉइड नामक द्रव्य नलिकाओं में इकट्ठा होने से (एमायलोइड एन्जिओपथी से) मस्तिष्क में हेमरेज होता है। (२) सबएरेकनोइड हेमरेज : रक्त की नलिका पर अप्राकृतिक प्रकार
से फुग्गा (सेक्युलर एन्युरिज़म) बन | बेईन हेमरेज
कर, उसके फटने से या मस्तिष्क की
रक्त की नलिकाओं का विचित्र झुरमुट (ए.वी. मालफोर्मेशन) फटने से होने वाला हेमरेज ।
इसके अलावा एन्टिकोएग्यूलन्ट नामक रक्त की जम जाने की प्रक्रिया मंद करने में उपयोगी औषधियों के दुष्प्रभाव से, सिर के घाव, रक्त पतले पड़ जाने की बीमारी, मस्तिष्क में केन्सर की गांठ फटने से रक्त इक्टठा होने से, मस्तिष्क में संक्रमण होने के कारण और ऐसे कई अन्य कारणों से भी ब्रेईन हेमरेज होता है ।
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org