________________
5 - पक्षाघात-लकवा (पेरेलिसिस) - STROKE ____ मस्तिष्क को रक्त मुख्यतः चार धमनियां पहुंचाती है। गले में आगे के भाग में दोनों तरफ की दो केरोटिड नलिकाएं और पीछे के भाग की
केरोटिड आर्टरी - ३ INTERNAL CAROTID A.
केरोटिड - आर्टरी - ४
बेसीलर आर्टरी (धोरी नस) (धमनी)
वर्टिबल /
वर्टिबल आर्टरी - १/
आर्टरी - २ मस्तिष्क को रक्त पहुंचाती मुख्य नलिकाएं
दो वर्टिब्रल नलिकाएं मस्तिष्क को लगातार रक्त पहुंचाती है। पीछे की दो नलिकाएं मिलकर बेसीलर आर्टरी बनती हैं, जिसे हम सामान्यतः धोरी नस के नाम से जानते है, जो सबसे महत्वपूर्ण नलिका है।
मस्तिष्क की धमनियां अथवा मस्तिष्क को रक्त पहुंचाने वाली रक्तवाहिनी की दीवार अंदर से स्थूल होने से या रक्त जम जाने से मस्तिष्क में रक्त परिभ्रमण को क्षति पहुंचती है। कुछ मिनट के लिये हृदय बंद होने से भी मस्तिष्क को नुकसान पहुंचता है। कभी-कभी शिरा में रक्त जम जाने से भी पक्षाघात हो सकता है।
__ बढती उम्र के साथ शरीर की क्षतिग्रस्त धमनियों के आंतरिक स्तर में वृद्धि होती है, परिणामस्वरूप रक्त परिभ्रमण में रुकावट होती है या कम हो जाता है । इस परिस्थिति को आर्टरीओस्क्लेरोसिस-ओथेरो स्क्लेरोसिस कहते है।
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org