________________
O
मुर्छ (coma)
मूर्छा के कुछ महत्वपूर्ण कारण
(गांठ)
(वास्क्यू लर रोग) ( रक्त की नलिका में झुरमुट)
(मस्तिष्क की
की ईजा)
(संक्रमित रोग)
(जन्मजात और आनुवंशिक रोग)
कोमा (बेहोशी), मूलतः ग्रीक भाषा से लिया गया शब्द है । बेहोशी, अर्धबेहोशी, मूर्छा, तंद्रा, प्रलंब अति निद्रा-यह सभी मस्तिष्क
और शरीर के अलग-अलग स्तर की संवेदनात्मक अवस्था दर्शाने के लिए उपयोग किये जानेवाले शब्द है । चिकित्सा विज्ञान की भाषा में कोमा की व्याख्या देनी हो तो यह कहा जा सकता है कि मस्तिष्क इस स्थिति में आ जाता है कि जहां उसकी सतर्कता नष्ट हो जाती है। शरीर के अंदर या बाहर की कोई भी संवेदना का प्रतिभाव नहीं देना या आंतरिक आवश्यकता का अनुभव बंद हो जाना उसे कोमा कहते है । यह स्थिति थोडी, अधिक या मृत्युपर्यंत चले तो मरीज को कोमा पेशन्ट कहा जा सकता है । कोमा शब्दने जितना डर पैदा किया है, वह ईतना खतरनाक नहीं है । साथ ही साथ इस बीमारी को सहजता
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org