________________
28
मस्तिष्क और ज्ञानतंतु की बीमारियाँ (सुर्खियाँ)
• सीटी स्कैन मस्तिष्क के रोगों के निदान में प्राथमिक जांच बन गया है। एम.आर.आइ. स्केन विशिष्ट
जानकारी एवं सूक्ष्म जानकारी के लिए है। • मस्तिष्क के पीछेवाले हिस्से की जाँच में, एवं मस्तिष्क
के अंदर के भाग की तपास में तथा करोडरज्जु में हुए रोगों को पहचान ने में एम.आर.आई. की तपास सीटी स्केन से ज्यादा उपयोगी है। • मस्तिष्क में रक्त ले जानेवाली शिरा और धमनीओं
की जांच को एन्जियोग्राफी कहते हैं । यह सीटी स्केन एवं एम.आर.आइ. और डी.एस.ए. से की जाती है । इससे भी बहुत सारे रोगों का निदान हो सकता है । • कलर डोपलर की मदद से गले की सोनोग्राफी द्वारा
मस्तिष्क को खून पहुँचाने वाली केरोटिड आर्टरी की सरलता से जानकारी मिल सकती है । । पेट-सीटी स्कैन रेडियोलोजी में सबसे आधुनिक टेस्ट है। लेकिन यह सरलता से उपलब्ध नहि है । जैविकरासायणिक प्रक्रिया जानने के लिए पेट और स्पेक्ट बहुत उपयोगी है। • आनेवाले दिनों में नई टेक्नोलोजी के विकास के
कारण न्यूरोलोजिकल रोगों के निदान में ज्यादा सुविधा होगी।
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org