________________
2 - मस्तिष्क की रेडियोलोजी की जाँच (Neuroradiology)
Working of CT Scan ( सीटी स्केन की कार्यप्रणालि )
X-ray Tube
(एक्स-रे ट्युब )
'डिटेक्टर)
TV Monitor
Jain Education International
Detector
19
( टी.वी. 1 मोनीटर)
Computer ( कम्प्यूटर )
टेबल पर लेटाया जाता है । शरीर के जिस हिस्से की जाँच करनी है उस भाग को इस टनल के मध्य भाग में लाया जाता है । एक्स-रे ट्युब वर्तुलाकार टनल के मध्य भाग में घूमती है, जिस के तहत मस्तिष्क या दूसरे अवयवों के विविध कोने से छबी ली जा सकती है । यह छबी डिटेक्टर पर प्रतिबिंबित होती है और कम्प्यूटर की सहाय से निश्चित गिनती करके आगे निर्देश किया है वैसे ब्रेड की स्लाइस की तरह अवयवों को कम्प्यूटर के मोनिटर पर देखा जा सकता है और लेसर कैमरे की सहाय से उसकी छबी ली जा सकती है । यह प्रक्रिया में लगभग १५ - ३० मिनिट का समय लगता है । इस दौरान मरीज को स्थिर अवस्था में लेटे रहना चाहिए । नये अद्यतन मशीन से तो केवल दो मिनट लगते है ।
For Private & Personal Use Only
सामान्यतः एक्स-रे की १४ " x १७" की फिल्म में २० छबी ली जाती है, जिसका तजज्ञ रेडियोलोजिस्ट द्वारा अर्थघटन किया जाता है और उसकी रिपोर्ट तैयार होती है । सी. टी. स्केन से मस्तिष्क, करोडरज्जु, फेफर्डे से पेट तक के अवयवों की संपूर्ण जानकारी मिल सकती है । इसलिए जिस हिस्से का स्केन चाहिए उसके अनुसार सूचना लिखनी पडती है | सी. टी. स्केन से किसी प्रकार का दर्द नहीं होता, केवल कुछ समय के लिए मरीज को स्थिर अवस्था में लेटना पडता है ।
www.jainelibrary.org