________________
224
मस्तिष्क और ज्ञानतंतु की बीमारियाँ | • लेप्रसी के रोग में जंतु मुख्यतः संवेदना वाहक नसों को ।
नुकसान करते हैं। • केन्सर शरीर के अन्य भाग में हो तो भी नसों को असर
होता है, जिसे पेरानिओप्लास्टिक न्यूरोपथी कहते है। • एन्ट्रेपमेन्ट न्यूरोपथी - कार्पल टनल सिन्ड्रोम में मिडियन नर्व हथेली के नीचेवाले वोलर लिगामेन्ट में दबती है जिससे हथेली में दर्द और झुनझुनी होती है जो कंधे और हाथ तक फैलती है। ऐसे अलग-अलग लगभग ३० प्रकार के एन्ट्रेपमेन्ट सिन्ड्रोम है। विटामिन की कमी से, शराब के ज्यादा सेवन से, दवाई
के दुष्प्रभाव वगैरह कारणों से भी न्यूरोपथी होती है । । अपने देश में सबसे अधिक दिखाई देनेवाली न्यूरोपथी - डायाबिटीस, लेप्रसी, एईड्स तथा आल्कोहोल से होती वीटामिन-बी१ की कमी और वीटामीन-बी-१२ तथा
फोलिक एसिड की कमी से होती न्यूरोपथी मुख्य है। • शीघ्र निदान, व्यवस्थित जाँच, पर्याप्त उपचार और योग्य फिजियोथेरपी से बहुधा न्यूरोपथी की अच्छी तरह सारवार हो सकती है।
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org