SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 358
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ३३६ तान्त्रिक साधना के विधि-विधान पृथ्वी के बीज से परिपूर्ण, वज्र के चिन्ह से युक्त, चौरस और तपाये हुए साने के वर्ण - रंगवाला, 'पर्थिव मंडल * है। २. वारुण- मण्डल स्यादर्धचन्द्रसंस्थानं वारुणाक्षरलाञ्छितम् । चन्द्राभममृतस्यन्दसान्द्रं वारुण - मण्डलम् ।।४४।। वारुण-मण्डल- अष्टमी के चन्द्र के समान आकार वाला, वारुण अक्षर 'व' के चिन्ह से युक्त, चन्द्रमा के सदृश उज्ज्वल और अमृत के झरने से व्याप्त है । ३. वायव्य - मण्डल स्निग्धाञ्जनधनच्छायं सुवृत्तं बिन्दुसंकुलम् । दुर्लक्ष्यं पवनाक्रान्तं चञ्चलं वायु मण्डलम् । । ४५ ।। वायव्य-मण्डल - स्निग्ध अंजन और मेघ के समान श्याम कान्ति वाला, गोलाकार, मध्य में बिन्दू के चिह्न से व्याप्त, मुश्किल से मालूम होने वाला, चारों ओर पवन से वेष्टित- पवन - बीज 'य' अक्षर से घिरा हुआ और चंचल है। ४. आग्नेय मण्डल ऊर्ध्वज्वालाञ्चितं भीमं त्रिकोणं स्वस्तिकान्वितम् । स्फुलिंगपगि तद्बीजं ज्ञेयमाग्नेय - मण्डलम् । । ४६ । । ऊपर की ओर फैलती हुई ज्वालाओं से युक्त, भय उत्पन्न करने वाला, त्रिकोण, स्वस्तिक के चिह्न से युक्त, अग्नि के स्फुलिंग के समान वर्ण वाला और अग्नि-बीज रेफ (' ) से युक्त आग्नेय - मण्डल कहा गया है। अभ्यासेन स्वसंवेद्यं स्यान्मण्डल - चतुष्टयम् । क्रमेण संचरन्नत्र वायुर्ज्ञेयश्चतुर्विधः । । ४७ ।। पूर्वोक्त चारों मंडल स्वयं जाने जा सकते हैं, परन्तु उन्हें जानने के टिप्पण - पार्थिव-बीज 'अ' अक्षर है । कोई-कोर्ट आचार्य 'ल' को पार्थिव - बीज मानते है । आचार्य हेमचन्द्र ने 'क्ष' को पार्थिव - बीज माना है । * Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.001796
Book TitleJain Dharma aur Tantrik Sadhna
Original Sutra AuthorN/A
AuthorSagarmal Jain
PublisherParshwanath Vidyapith
Publication Year1997
Total Pages496
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari, Religion, & Occult
File Size25 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy