________________
३६ ]
मोक्षशास्त्र मटीक
समनस्ककी परिभाषासंज्ञिनः समनस्काः ॥ २४ ॥ अर्थ - ( समनस्का: ) मन सहित जीव (संज्ञिन: ) संज्ञी' कहलाते
संज्ञा - हित अहितकी परीक्षा तथा गुणदोषका विचार वा स्मरणादिक करनेको संज्ञा कहते हैं ॥ २४ ॥
प्रश्न- जब कि जीवोंकी हिताहितमें प्रवृत्ति मनकी सहायता से ही होती है, तत्र वे विग्रहगतिमें मनके बिना भी नवीन शरीरकी प्राप्तिके लिये गमन क्यों करन ह ?
उत्तर
विग्रहगतौ कर्मयोगः ॥ २५ ॥
अर्थ - ( विग्रहगतौ ) विग्रहगतिमें ( कर्मयोगः ) कार्मण काययोग होता है । उसीकी सहायतासे जीव एक गतिसे दूसरी गतिमें गमन करता है ।
विग्रहगति - एक शरीरको छोड़कर दूसरे शरीरकी प्राप्तिके लिये गमन करना विग्रह गति ' हैं ।
2
कर्मयोग - ज्ञानावरणादि कर्मोके समूहको कार्मण कहते हैं उसके निमित्तसे आत्माके प्रदेशोंमे जो हलन चलन होता है उसे कर्मयोग अथवा कार्मणयोग कहते हैं ॥ २५ ॥
गमन किस प्रकार होता है ?
अनुश्रेणि गतिः ॥ २६ ॥
1. संज्ञी जीव पंचेन्द्रिय ही होते हैं। 2. विग्रहाथां गति विग्रहगति: विग्रह- शरीरके लिये जो गति हो वह विग्रहगति है। शरीरं वष्मं विग्रहः इत्यमरः ।
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org