________________
मोक्षशास्त्र सटीक
व्यञ्जनसंक्रान्ति - श्रुतके एक वचनको छोड़कर अन्यका अवलम्बन करना और उसे छोड़कर किसी अन्यका अवलम्बन करना सो व्यञ्जनसंक्रान्ति है।
१७६ ]
योगसंक्रान्ति- काययोगको छोड़कर मनोयोग या वचनयोगको ग्रहण करना और उन्हें छोड़कर किसी अन्य योगको ग्रहण करना सो योगसंक्रान्ति है ॥ ४४॥
पात्रकी अपेक्षा निर्जरामें न्यूनाधिकताका वर्णनसम्यग्द्दष्टिश्रावकविरतानन्तवियोजकदर्शनमोहक्षपकोपशमकोपशान्तमोहक्षपकक्षीणमोहजिना: क्रमशोऽसंख्येयगुणनिर्जराः ॥ ४५ ॥
अर्थ- १ सम्यग्द्दष्टि, २ पञ्चमगुणस्थानवर्ती श्रावक, ३ विरति ( मुनि), ४ अनन्तानुबन्धीकी विसंयोजना करनेवाला', ५ दर्शनमोहका क्षय करने वाला, ६ चारित्रमोहका उपशम करनेवाला, ७ उपशांतमोहवाला, ८ क्षपक श्रेणि चढ़ता हुआ, ९ क्षीणमोह (बारहवें गुणस्थानवाला) और १० जिनेन्द्र भगवान्, इन सबके परिणामोंकी विशुद्धताकी अधिकतासे आयुकर्मको छोड़कर प्रतिसमय क्रमसे असंख्यातगुणी निर्जरा होती है ॥ ४५ ॥
निर्ग्रन्थ-साधुओंके भेद
पुलाकवकुशकुशीलनिर्ग्रन्थस्नातकानिर्ग्रन्थाः । ४६ ।
अर्थ- पुलाक, वकुश, कुशील, निर्ग्रन्थ और स्नातक ये पांच प्रकारके निर्ग्रन्थ साधु है।
1. अनन्तानुबन्धीके परिमाणुओंका अप्रत्याख्यानावरणादि रूप बदलनेवाला ।
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org