________________
पठ अध्याय
इति श्रीमदुमास्वामिविरचिते मोक्षशास्त्रे पष्ठे ऽध्यायः ॥
प्रश्नावली
योग किसे कहते हैं ? और उसके कितने भेद हैं ? अजीवाधिकरण आस्रवके भेद बताओ ।
जबकि आयु को छोड़कर शेष सात कर्मो का बन्ध प्रति समय होता रहता है तब प्रदोषादि विशेष २ कर्मो के आस्रव किस प्रकार हो सकेंगे ?
[१]
[२]
[३]
[४]
[५]
[६]
[७]
[८]
[ १११
साम्परायिक और ईर्ष्यापथ आस्रवमें उदाहरण देकर भेद समझाओ ।
जबकि सम्यग्दर्शन मोक्ष का मार्ग है तब उसे देव आयुका कारण क्यों लिखा ।
एक मिथ्याद्रष्टि जीव विनयसम्पन्नता आदि पन्द्रह भावनाओं का पालन कर तीर्थंकर प्रकृतिका आस्रव कर सकता है या नहीं ? यदि नहीं तो क्यों ?
इस संसार में क्या कोई ऐसे भी जीव हैं जिनके किसी भी कर्म का आस्रव नहीं होता हो ?
नीचे लिखे हुए शब्दों के लक्षण बताओ
निह्नव, सरागसंयम, बाल तप, योगवक्रता, अनुत्सेक, साधुसमाधि, अवर्णवाद, समारम्भ और ईर्यापथ आस्रव ।
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org