________________
११०]
करना और १६ - प्रवचनवत्सलत्वम् गोवत्सकी तरह धर्मात्मा जीवोंसे स्नेह रखना । ये सोलह भावनायें तीर्थकर प्रवृति नामक नामकर्मके आस्रव हैं 113811
1
नोट- इन भावनाओंमें दर्शनविशुद्धि मुख्य भावना हैं । उसके अभावमें सबके अथवा यथासम्भव हीनाधिक होनेपर भी तीर्थंकर प्रकृतिका आस्रव नहीं होता और उसके रहते हुए अन्य भावनाओंके अभावमें भी तीर्थंकर प्रकृतिका आस्त्रव होता है ' ॥ २४ ॥ नीच गोत्रकर्मका आस्रव परात्मनिन्दाप्रशंसे सदसद्गुणोच्छादनोद्भावने च नीचैर्गोत्रस्य ॥ २५ ॥
अर्थ - ( परात्मनिन्दाप्रशंसे) दूसरे की निन्दा और अपनी प्रशंसा करना, (च) तथा (सदसद्गुणोद्भवने ) दूसरेके मौजूद गुणोंको ढांकना और अपने झूठे गुणोंको प्रकट करना, व े नीच गोत्रकर्मके आस्रव हैं ।। २५ ।।
उच्च गोत्रकर्मका आस्रव
तद्विपर्ययो नीचैर्वृत्यनुत्सेकौ चोत्तरस्य ॥ २६ ॥
अर्थ- ( तद्विपर्ययः) नीच गोत्रके आस्रवोंसे विपरीत अर्थात् परप्रशंसा तथा आत्मनिन्दा (च) और (नीतर्वृत्त्यनुत्सेकौ ) नम्र वृत्ति तथा मदका अभाव ये (उत्तरस्य) उच्च गोत्रकर्मके आस्रव हैं ॥ २६ ॥ अन्तराय कर्मका आस्रव
विघ्नकरणमऽन्तरायस्य ॥ २७ ॥
अर्थ- परके दान, लाभ, भोग, उपभोग तथा वीर्य में विघ्न करना, अन्तरायकर्म का आस्रव हैं ॥ २७ ॥
1. इस प्रकृतिके उदयमं समवमरणमें अष्ट प्रातिहार्य रूप विभूति प्राप्त होती हैं।
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org