________________
चतुर्थ अध्याय
चतुर्थ अध्याय देवों के भेददेवाश्चतुर्णिकायाः ॥ १ ॥
अर्थ- देव चार समूहवाले हैं अर्थात् देवों के चार भेद हैं १- भवनवासी, २ - व्यन्तर, ३- ज्योतिष्क, और ४- वैमानिक । देव-जो देवगति नामकर्मके उदयकी सामर्थ्य से नाना द्वीप समुद्र तथा पर्वत आदि रमणीक स्थानों पर क्रीड़ा करें वे देव कहलाते हैं ॥ १ ॥
[ ६५
भवनत्रिक देवोंमें लेश्या का विभागआदितस्त्रिषु पीतान्तलेश्याः ॥ २ ॥
अर्थ- पहलेके तीन निकायों में पीतान्त अर्थात् कृष्ण नील कापोत और पीत ये चार लेश्याएं होती हैं ॥ २ ॥
चार निकायोंके प्रभेददशाष्टपंचद्वादशविकल्पाः कल्पोपपन्नपर्यन्ताः | ३ |
अर्थ- कल्पोपपन्न [ सोलहवें स्वर्ग तकके देव ] पर्यन्त उक्त चार प्रकारके देवोंके क्रमसे दश आठ पांच और बारह भेद हैं ॥ ३ ॥
चार प्रकार के देवोंके सामान्य भेदइंद्रसामानिकत्रायस्त्रिंशपारिषदात्मरक्षलोकपाला नीकप्रकीर्णकाभियोग्यकिल्विषिकाश्चैकशः । ४ ।
अर्थ - उक्त चार प्रकार के देवोंमें प्रत्येक के इन्द्र, सामानिक त्रायस्त्रिंश, पारिषद, आत्मारक्ष, लोकपाल, अनीक, प्रकीर्णक, आभियोग्य और किल्विषिक ये दस भेद होते है ।
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org